गलत इरादों से की गई गलती माफ नहीं करेगी सरकार: रुपाणी

By भाषा | Updated: June 28, 2021 19:58 IST2021-06-28T19:58:24+5:302021-06-28T19:58:24+5:30

Government will not forgive mistakes made with bad intentions: Rupani | गलत इरादों से की गई गलती माफ नहीं करेगी सरकार: रुपाणी

गलत इरादों से की गई गलती माफ नहीं करेगी सरकार: रुपाणी

अहमदाबाद, 28 जून गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने जिलाधिकारियों और जिला विकास अधिकारियों से सोमवार को कहा कि गलत इरादे से की गई गलतियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हालांकि लोगों के हित में काम करते हुए की गई गलतियों को माफ कर दिया जाएगा।

कुछ दिन पहले राज्य में बड़े स्तर पर अधिकारियों के फेरबदल के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जिलाधिकारियों और डीडीओ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें तकनीक का भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए जिससे काम में और पारदर्शिता आए तथा सुशासन के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

रुपाणी ने कहा, “लोगों के हित के लिए काम करते हुए गलती हो जाने पर मेरी सरकार आपका समर्थन करेगी। लेकिन जानबूझकर या गलत इरादों से की गई गलती को सरकार माफ नहीं करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government will not forgive mistakes made with bad intentions: Rupani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे