किसानों को उद्योगपतियों का गुलाम बनाना चाहती है सरकार : जयन्त
By भाषा | Updated: March 17, 2021 21:10 IST2021-03-17T21:10:27+5:302021-03-17T21:10:27+5:30

किसानों को उद्योगपतियों का गुलाम बनाना चाहती है सरकार : जयन्त
बरेली (उत्तर प्रदेश), 17 मार्च राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के उपाध्यक्ष जयन्त चौधरी ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए बुधवार को कहा कि वह कृषि कानूनों को वापस लेने की महीनों से मांग कर रहे किसानों को दरकिनार कर उनके हितों की कीमत पर सिर्फ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने पर अड़ी है।
चौधरी ने बहेड़ी तहसील मुख्यालय पर किसान भवन में रालोद की ओर से आयोजित किसान महापंचायत को सम्बोधित करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसानों की जमीनों को उद्योगपतियों को देकर किसानों को गुलाम बनाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए किसान महीनों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार अपनी जिद पर अड़ी है। केंद्र सरकार केवल उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है।
रालोद नेता ने किसी का नाम लिये बगैर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा ''देश और प्रदेश को बे-औलाद लोग चला रहे हैं तो उन्हें परिवार का दर्द दिखाई नहीं देगा।''
चौधरी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अकेले ही पूरी भाजपा को हिलाकर रख दिया है। पैर में चोट लगने के बाद अब वह घायल शेरनी बन गई हैं। चुनाव के बाद वह फिर मुख्यमंत्री बनेंगी।
इस किसान महापंचायत को लेकर प्रशासन के ओर पुख्ता इंतजाम किये गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।