'अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप में पर्यटन को लेकर ‘मालदीव मॉडल’ की संभावना का पता लगाये सरकार'

By भाषा | Published: August 17, 2021 03:04 PM2021-08-17T15:04:33+5:302021-08-17T15:04:33+5:30

'Government to explore the possibility of 'Maldives model' regarding tourism in Andaman and Nicobar, Lakshadweep' | 'अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप में पर्यटन को लेकर ‘मालदीव मॉडल’ की संभावना का पता लगाये सरकार'

'अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप में पर्यटन को लेकर ‘मालदीव मॉडल’ की संभावना का पता लगाये सरकार'

संसद की एक समिति ने सरकार से कहा है कि वह अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में क्रूज पर्यटन सहित पर्यटन के विस्तार के लिये ‘‘मालदीव मॉडल’’ लागू करने की संभावना का पता लगाए । ‘‘भारत में सामुद्रिक क्षेत्र में अवसंरचना का संवर्द्धन’’ विषय पर परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति संबंधी संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। यह रिपोर्ट मानसून सत्र में संसद के दोनों सदनों में पेश की गई थी । रिपोर्ट में कहा गया है कि, ‘‘भौगोलिक एवं रणनीतिक दृष्टि से भारत के पश्चिमी यूरोप और एशिया के मध्य में स्थित होने के कारण यूरोप जाने वाले जहाजों को यहां से होकर गुजरना होता है। ऐसे में क्रूज पर्यटन के बाजार पर कब्जा करने का एक बड़ा अवसर भारत के पास है। ’’ संसदीय समिति ने पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय से कहा कि ‘वह चाहेगी कि मंत्रालय अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में क्रूज पर्यटन सहित पर्यटन के विस्तार के लिये ‘‘मालदीव मॉडल’’ का अनुपालन करने की संभावना का पता लगाए ।’ समिति ने यह भी कहा कि मंत्रालय पर्यटन परियोजनाओं हेतु इन्हें स्थानीय एवं विदेशी डेवेलपर्स को पट्टे पर देने की सुविधा प्रदान करे । उल्लेखनीय है कि मालदीव हिन्द महासागर में स्थित एक छोटा देश है और भारत का महत्वपूर्ण पड़ोसी है। मालदीव की अर्थव्यवस्था काफी हद तक पर्यटन पर आधारित है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ समिति ने सुझाव दिया कि मंत्रालय को सभी वाणिज्यिक पत्तनों पर घरेलू और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिये पर्यटन टर्मिनल स्थापित करने के लिये कदम उठाना चाहिए।’’ मंत्रालय ने समिति को बताया कि भारत में क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये कोचीन पत्तन, मुम्बई पत्तन, न्यू मैंगलोर पत्तन, मोरमुगाओ पत्तन और चेन्नई पत्तन पर क्रूज टर्मिनल विकसित किया है। इसमें कहा गया है कि मुम्बई पत्तन पर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रूज टर्मिनल निर्माणाधीन है जिस पर बड़ा निवेश किया गया है। कोविड-19 के कारण इसमें कुछ देरी हुई है और इसके दिसंबर 2021 तक पूरा होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Government to explore the possibility of 'Maldives model' regarding tourism in Andaman and Nicobar, Lakshadweep'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे