आंदोलन में मरने वाले किसानों को शहीद घोषित करे सरकार -राष्ट्रीय लोक दल

By भाषा | Published: September 25, 2021 05:00 PM2021-09-25T17:00:50+5:302021-09-25T17:00:50+5:30

Government should declare the farmers who died in the movement as martyrs - Rashtriya Lok Dal | आंदोलन में मरने वाले किसानों को शहीद घोषित करे सरकार -राष्ट्रीय लोक दल

आंदोलन में मरने वाले किसानों को शहीद घोषित करे सरकार -राष्ट्रीय लोक दल

मेरठ, 25 सितंबर कृषक आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को शहीद का दर्जा दिये जाने की मांग करते हुये राष्ट्रीय लोक दल ने दिवंगत किसानों के परिवार को भरण पोषण के लिए सरकार से 50 लाख रुपये देने के अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा उनके बच्चों के लिये मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करने का आग्रह किया है ।

राष्ट्रीय लोक दल के मीडिया संयोजक सुरेंद्र शर्मा ने कहा, ‘‘देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था, उन्होंने देश के किसानों और जवानों को एक ही समान समझा था हमारे देश का जवान फौज में भर्ती होकर इस पूरे मुल्क की हिफाजत करता है तथा हमारा किसान भाई खेती किसानी में काम करते हुए हम सब के लिए खाद्यान्न मुहैया कराते हैं ।’’

शर्मा ने कहा कि किसान देश की आर्थिक स्थिति की भी हिफाजत करता है और इसलिए जिस प्रकार एक जवान की शहादत के बाद उसे शहीद घोषित करते हुए उसके परिवार को पेंशन एवं अन्य सभी सुविधाएं दी जाती हैं उसी प्रकार किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को भी शहीद घोषित करते हुए सभी सुविधाएं सरकार उन्हें प्रदान करें ताकि हमारे अन्नदाता भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government should declare the farmers who died in the movement as martyrs - Rashtriya Lok Dal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे