सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट से कोविड-19 टीके की 1.1 करोड़ खुराक खरीदारी का आर्डर दिया

By भाषा | Updated: January 11, 2021 18:11 IST2021-01-11T18:11:02+5:302021-01-11T18:11:02+5:30

Government orders 1.1 crore dose purchase of Kovid-19 vaccine from Serum Institute | सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट से कोविड-19 टीके की 1.1 करोड़ खुराक खरीदारी का आर्डर दिया

सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट से कोविड-19 टीके की 1.1 करोड़ खुराक खरीदारी का आर्डर दिया

(पायल बनर्जी)

नयी दिल्ली, 11 जनवरी सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके की 1.1 करोड़ खुराक खरीदने का सोमवार को आर्डर दिया। प्रत्येक टीका पर जीएसटी समेत 210 रुपये की लागत आएगी। आधिकारिक सूत्रों ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि सोमवार देर शाम तक टीका भेजने की शुरुआत होगी।

दिए गए ऑर्डर के मुताबिक प्रत्येक टीके पर 200 रुपये और 10 रुपये जीएसटी मिलाकर 210 रुपये की लागत आएगी।

सार्वजनिक उपक्रम एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अतिरिक्त निदेशक प्रकाश कुमार सिंह के नाम सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के लिए आपूर्ति का ऑर्डर जारी किया।

सूत्रों ने बताया कि कोविशील्ड टीके की खुराक 60 स्थानों पर खेप के जरिए पहुंचायी जाएगी, जहां से यह आगे वितरण के लिए भेजी जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक और टीका ‘कोवैक्सीन’ की खरीदारी के ऑर्डर पर भी हस्ताक्षर करने वाला है। कोवैक्सीन स्वदेशी टीका है जिसे भारत बायोटेक ने विकसित किया है। इसके लिए बैठकें चल रही है।

भारत ने हाल में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी थी।

देश में 16 जनवरी से कोविड-19 के टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान बताया है। शुरुआत में देश के तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government orders 1.1 crore dose purchase of Kovid-19 vaccine from Serum Institute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे