असम में सरकारी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 23, 2021 21:30 IST2021-11-23T21:30:10+5:302021-11-23T21:30:10+5:30

Government officials arrested for taking bribe in Assam | असम में सरकारी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

असम में सरकारी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

गुवाहाटी, 23 नवंबर असम सरकार के एक अधिकारी को यहां मंगलवार को कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गयी।

आरोपी राज्य के पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग में उपनिदेशक है। आरोपी ने कथित तौर पर पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार से कोकराझार में अपने खेत में तीन गायों को लाने के लिए ट्रांजिट परमिट जारी करने के लिए एक व्यक्ति से रिश्वत मांगी थी।

वक्तव्य के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति ने कोकराझार पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस के सतर्कता प्रकोष्ठ के साथ एक संयुक्त टीम का गठन कर छापेमारी की गयी।

छापेमारी के दौरान गुवाहाटी में कार्यरत आरोपी सरकारी अधिकारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

इसको लेकर कोकराझार पुलिस थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government officials arrested for taking bribe in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे