राजस्थान: मौत के 3 महीने बाद हुआ महिला क्लर्क का ट्रांसफर, जिंदा रहते विभाग ने नहीं सुनी सिफारिश

By भारती द्विवेदी | Published: July 28, 2018 09:24 AM2018-07-28T09:24:31+5:302018-07-28T09:24:31+5:30

गलती का एहसास होते ही विभाग ने अपना आदेश लिया वापस।

government issue transfer order after death of clerk in Rajasthan | राजस्थान: मौत के 3 महीने बाद हुआ महिला क्लर्क का ट्रांसफर, जिंदा रहते विभाग ने नहीं सुनी सिफारिश

राजस्थान: मौत के 3 महीने बाद हुआ महिला क्लर्क का ट्रांसफर, जिंदा रहते विभाग ने नहीं सुनी सिफारिश

नई दिल्ली, 28 जुलाई: राजस्थान में एक सरकारी लापरवाही का नमूना सामने आया है। अजमेर के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने एक मरे हुए क्लर्क का ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया है। खबर के मुताबिक रेखा चरन नाम की क्लर्क काफी समय से अपने ट्रांसफर के लिए विभाग से सिफारिश कर रही थी। लेकिन विभाग ने उसकी बात नहीं सुनी। इसी साल अप्रैल में उसने आत्महत्या कर ली। मरने के 3 महीने बाद अब जाकर विभाग ने उसके ट्रांसफर का आदेश दिया है। 

नीमबहेड़ा की रहने वाली रेखा चरन असींद पंचायत में क्लर्क के पद पर काम करती थी। 21 अप्रैल को उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली थी। रेखा की मौत की सूचना मिलते ही पंचायत विभाग ने उसका वेतन बंद दिया था। लेकिन 26 जुलाई को जिला परिषद भीलवाड़ा को विभाग के कमिश्नर और सचिव ने रेखा के ट्रांसफर को लेकर आदेश भेजा है। आदेश के अनुसार, रेखा तत्काल प्रभाव से भीलवाड़ा विभाग को ज्वाइन करें।

ट्रांसफर का आदेश मिलने के बाद पंचायत प्रधान लक्ष्मी देवी साहू ने इस पर हैरानी जताते हुए कहा है उसकी मौत अभी तक विभाग के दस्तावेज में दर्ज नहीं हुई है। उनका कहना है कि रेखा के ट्रांसफर के लिए उन्होंने छह महीने पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेताओं से भी कहा था। कई बार आवेदन भी दिया था लेकिन विभाग ने उसकी बात नहीं सुनी गई। उधर विभाग को जैसे ही अपनी गलती का एहसास हुआ, उन्होंने अपना आदेश वापस ले लिया है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: government issue transfer order after death of clerk in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे