सरकार 2021 से एक साल में चार बार जेईई-मेन कराने के सुझाव पर कर रही विचार : शिक्षा मंत्री

By भाषा | Updated: December 10, 2020 22:20 IST2020-12-10T22:20:47+5:302020-12-10T22:20:47+5:30

Government is considering the suggestion of conducting JEE-mains four times a year from 2021: Education Minister | सरकार 2021 से एक साल में चार बार जेईई-मेन कराने के सुझाव पर कर रही विचार : शिक्षा मंत्री

सरकार 2021 से एक साल में चार बार जेईई-मेन कराने के सुझाव पर कर रही विचार : शिक्षा मंत्री

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार अगले वर्ष से एक साल में चार बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन कराने के सुझावों पर कर रही विचार कर रही है जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि छात्र विभिन्न परीक्षाओं के एक ही दिन होने या कोविड-19 जैसी स्थिति की वजह से अवसरों से वंचित न हो सकें।

छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बाचीत में पोखरियाल ने इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई-मेन तथा मेडिकल परीक्षा नीट के लिए पाठ्यक्रम में किसी कमी की संभावना से इनकार किया।

उन्होंने कहा कि 2021 से एक साल में चार बार जेईई-मेन कराने के सुझाव पर सकारात्मक तरीके से विचार किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि जेईई (मेन 2021) के लिए पाठ्यक्रम पूर्ववर्ती वर्ष जैसा ही रहेगा और एक प्रस्ताव का अध्ययन किया जा रहा है जिसके तहत छात्रों को 90 (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के 30 -30 सवालों) में से 75 सवालों (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के 25-25 सवालों) का जवाब देने का विकल्प मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government is considering the suggestion of conducting JEE-mains four times a year from 2021: Education Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे