पंजाब में सरकारी चिकित्सक हड़ताल पर गये, स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

By भाषा | Updated: June 25, 2021 15:57 IST2021-06-25T15:57:18+5:302021-06-25T15:57:18+5:30

Government doctors go on strike in Punjab, health services affected | पंजाब में सरकारी चिकित्सक हड़ताल पर गये, स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

पंजाब में सरकारी चिकित्सक हड़ताल पर गये, स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

चंडीगढ़, 25 जून पंजाब में सरकारी चिकित्सकों के एक दिन के हड़ताल पर जाने से राज्य में शुक्रवार को स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गई। हड़ताली चिकित्सक राज्य के छठे वेतन आयोग की गैर-प्रैक्टिस भत्ता और पेंशन लाभों से जुड़ी सिफारिशों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

सरकारी अस्पतालों में बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी सेवाएं) बंद रहीं क्योंकि कई स्थानों पर चिकित्सक प्रदर्शन कर रहे थे।

पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोएिशन के अध्यक्ष डॉ गगनदीप सिंह ने बताया कि सभी आपात सेवाएं, कोविड-19 से जुड़ी सेवाएं और टीकाकरण कार्य पहले की तरह जारी है।

हड़ताल का आह्वान संयुक्त पंजाब सरकारी चिकित्सक समन्वय समिति ने किया है।

सिंह ने कहा, ‘‘हम गैर-प्रैक्टिस भत्ता घटाने और मूल वेतन से एनपीए को अलग करने के फैसले के खिलाफ हैं। इसके अलावा हमें पेंशन लाभों के लिए उनके द्वारा इस्तेमाल किये गये फार्मूला पर भी आपत्ति है। ’’

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने पिछले हफ्ते छठे वेतन आयोग की अधिकांश सिफारिशें लागू करने का फैसला किया था, जिसे एक जनवरी 2016 से प्रभावी किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government doctors go on strike in Punjab, health services affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे