सरकार और मीडिया संस्थान रिपोर्टिंग के दौरान संक्रमित पत्रकारों की मदद करें : पीसीआई

By भाषा | Updated: April 30, 2021 21:08 IST2021-04-30T21:08:55+5:302021-04-30T21:08:55+5:30

Government and media institutions help infected journalists during reporting: PCI | सरकार और मीडिया संस्थान रिपोर्टिंग के दौरान संक्रमित पत्रकारों की मदद करें : पीसीआई

सरकार और मीडिया संस्थान रिपोर्टिंग के दौरान संक्रमित पत्रकारों की मदद करें : पीसीआई

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल् भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने शुक्रवार को सरकार के साथ-साथ मीडिया संस्थानों का भी आह्वान किया कि वे उन पत्रकारों की मदद करें जो महामारी की रिपोर्टिंग करने के दौरान कोविड-19 का शिकार हो रहे हैं।

पीसीआई ने ऐसे पत्रकारों को चिकित्सा सहायता और अन्य जरूरी मदद का अपील की।

उसने ने एक बयान में बड़ी संख्या में पत्रकारों के संक्रमित होने पर गहरी चिंता जताई।

बयान में कहा गया कि भारतीय प्रेस परिषद ड्यूटी के दौरान बड़ी संख्या में पत्रकारों के कोरोना वायरस के संक्रमित होने की बात से दुखी है।

पीसीआई ने सरकार और अन्य सभी प्राधिकारियों से उन पत्रकारों की मदद करने की अपील की जो महामारी के दौरान निषिद्ध क्षेत्रों, हॉटस्पॉट और अन्य कोविड-19 प्रभावित इलाकों में रिपोर्टिंग करने के दौरान संक्रमित हुए हैं।

परिषद ने ऐसे पत्रकारों की मुश्किल को कम करने के लिए चिकित्सा एवं अन्य सहायता मुहैया कराने की अपील की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government and media institutions help infected journalists during reporting: PCI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे