सरकार ने कोविड टीके कोवोवैक्स की पांच करोड़ खुराक इंडोनेशिया को निर्यात करने की अनुमति दी

By भाषा | Updated: November 15, 2021 19:34 IST2021-11-15T19:34:49+5:302021-11-15T19:34:49+5:30

Government allows export of 50 million doses of Kovid vaccine Kovovax to Indonesia | सरकार ने कोविड टीके कोवोवैक्स की पांच करोड़ खुराक इंडोनेशिया को निर्यात करने की अनुमति दी

सरकार ने कोविड टीके कोवोवैक्स की पांच करोड़ खुराक इंडोनेशिया को निर्यात करने की अनुमति दी

(पायल बनर्जी)

नयी दिल्ली, 15 नवंबर भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा घरेलू स्तर पर उत्पादित कोविड-19 रोधी टीका ‘कोवोवैक्स’ की पांच करोड़ खुराक के निर्यात की अनुमति दी है। इस टीके को अभी तक देश में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी नहीं मिली है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि एसआईआई को इंडोनेशिया को कोवोवैक्स की पांच करोड़ खुराक के बराबर 50 लाख शीशियों का निर्यात करने की अनुमति दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, एसआईआई ने 21 मई को कोवोवैक्स के लिए आपातकालीन उपयोग के वास्ते अनुमोदन देने के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को एक आवेदन प्रस्तुत किया था और इसे अभी भी दवा नियामक से मंजूरी का इंतजार है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हाल में एसआईआई में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक, प्रकाश कुमार सिंह ने डीसीजीआई को पत्र लिखकर 50 लाख शीशियों के निर्यात के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दिये जाने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा निर्मित टीके की एक करोड़ खुराक की अवधि इस साल दिसंबर में समाप्त हो जाएगी।

एक आधिकारिक सूत्र ने आवेदन में सिंह के हवाले से कहा है, ‘‘मेसर्स पीटी इंडोफार्मा टीबीके, इंडोनेशिया इन खुराकों को खरीदना चाहता है और उन्होंने हमें पहले ही 50 लाख शीशियों का खरीद आदेश जारी कर दिया है। अगर हम इस मात्रा का निर्यात करने में सक्षम नहीं हैं, तो यह महामारी के दौरान बहुत जरूरी जीवन रक्षक कोविड-19 टीके का एक अंतरराष्ट्रीय अपव्यय होगा।’’

उन्होंने कहा कि कोवोवैक्स टीके की लगभग एक करोड़ खुराक की समाप्ति तिथि दिसंबर 2021 है। उन्होंने कहा कि यह निर्यात भारत को कोविड-19 टीके की आपूर्ति को प्रभावित नहीं करेगा क्योंकि देश की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कोविशील्ड का एक बड़ा भंडार उपलब्ध है।

सूत्र ने कहा कि डीसीजीआई ने मामले को मंजूरी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा था और मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद डीसीजीआई ने भारतीय ईयूए के बिना एसआईआई को निर्यात एनओसी दे दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government allows export of 50 million doses of Kovid vaccine Kovovax to Indonesia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे