गठबंधन के लिए कांग्रेस द्वारा शर्त रखे जाने पर AAP का तंज, दिल्ली की 7 सीटों पर कांग्रेस की होगी जमानत जब्त

By पल्लवी कुमारी | Published: April 12, 2019 07:00 PM2019-04-12T19:00:32+5:302019-04-12T19:00:32+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली में कांग्रेस के पार्टी के प्रभारी पीसी चाको 12 अप्रैल को कहा है कि आम आदमी पार्टी की ओर से गठबंधन के लिए मना किए जाने के बाद वह अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, हालांकि अगर आप सिर्फ दिल्ली में तालमेल करना चाहती है तो वह आज भी तैयार है।

Gopal Rai AAP comment on Congress alliance over Delhi 7 seat | गठबंधन के लिए कांग्रेस द्वारा शर्त रखे जाने पर AAP का तंज, दिल्ली की 7 सीटों पर कांग्रेस की होगी जमानत जब्त

गठबंधन के लिए कांग्रेस द्वारा शर्त रखे जाने पर AAP का तंज, दिल्ली की 7 सीटों पर कांग्रेस की होगी जमानत जब्त

Highlightsआप पार्टी के द्वारा जारी बयान में कहा गया था कि कांग्रेस चाहती है कि दिल्ली में आप पार्टी 3 सीटों पर और कांग्रेस 4 सीटों पर चुनाव लड़े।दिल्ली में कांग्रेस के पार्टी के प्रभारी पीसी चाको ने कहा- आम आदमी पार्टी की ओर से गठबंधन के लिए मना किए जाने के बाद वह अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस पर निशाना साधा है। प्रेसवार्ता करते हुए गोपाल राय ने कहा है, 33 सीट है, 3 नहीं। मोदी और बीजेपी से देश को मुक्त करना है, 33 सीट पर लड़ना पड़ेगा। पंजाब में कांग्रेस बीजेपी को हराने के लिए सक्षम है। लेकिन उससे ज्यादा मजबूत दिल्ली में आप पार्टी है। सात सीट पर हम अकेले हराएंगे। कांग्रेस की यहां जमानत जब्त होगी हर सीट पर।'

आप पार्टी के द्वारा जारी बयान में कहा गया था कि कांग्रेस चाहती है कि दिल्ली में आप पार्टी 3 सीटों पर और कांग्रेस 4 सीटों पर चुनाव लड़े। जिससे आप पार्टी ने इनकार कर दिया है। 

गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली की जनता बीजेपी के चरित्र को अच्छी तरह से पहचान चुकी है। 2019 लोकसभा के चुनाव में दिल्ली की जनता बीजेपी के सातों सांसदों को हराकर दिल्ली की सत्ता से बाहर फेंकने का काम करेगी।


कौन सी 33 सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी

- पंजाब की लोकसभा सीट- 13 
- गोवा की लोकसभा सीट- 2 
- दिल्ली की लोकसभा सीट- 7 
- हरियाणा की लोकसभा सीट- 10 

कांग्रेस ने आप से गठबंधन की रखी शर्त 

दिल्ली में कांग्रेस के पार्टी के प्रभारी पीसी चाको 12 अप्रैल को कहा है कि आम आदमी पार्टी की ओर से गठबंधन के लिए मना किए जाने के बाद वह अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, हालांकि अगर आप सिर्फ दिल्ली में तालमेल करना चाहती है तो वह आज भी तैयार है। पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने यह भी कहा कि जल्द ही दिल्ली की सभी सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।

पीसी चाको ने कहा, ''हम सहमति बनाने की कोशिश कर रहे थे। हमारी नीति है कि बीजेपी को हराने के लिए अलग-अलग राज्यों में गठबंधन किया जाए। दिल्ली में भी यह सुझाव आया कि आप के साथ गठबंधन किया जाए और वह (कांग्रेस) तैयार भी है।'' 

चाको ने कहा, ''दिल्ली इकाई आप के साथ जाने को लेकर चिंता जताई थी। हालांकि राहुल गांधी ने मुझे जिम्मेदारी दी थी कि मैं अपने नेताओं और आप के साथ बातचीत करूं।

हरियाणा में आप और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने  हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) से गठबंधन में है। हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से आप 3 सीटों पर और जननायक जनता पार्टी 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। 

Web Title: Gopal Rai AAP comment on Congress alliance over Delhi 7 seat



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi.