Google Doodle: देश की पहली महिला विधायक डॉ. मुथुलक्ष्मी रेड्डी की 133वीं जयंती, गूगल ने बनाया खास डूडल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 30, 2019 09:43 AM2019-07-30T09:43:40+5:302019-07-30T10:30:48+5:30

Muthulakshmi Reddi 133rd Birth Anniversary Google Doodle( डॉ मुथुलक्ष्मी रेड्डी गूगल डूडल): डॉ मुथुलक्ष्मी रेड्डी ने अपनी बहन के कैंसर से मौत के बाद 1954 में चेन्नई में कैंसर इंस्ट्टयूट की स्थापना की। यह अस्पताल आज भी दुनिया के सबसे सम्मानित कैंसर अस्पतालों में से एक है।

Google doodle celebrates Muthulakshmi Reddi 133rd birth anniversary, india's first women legislator | Google Doodle: देश की पहली महिला विधायक डॉ. मुथुलक्ष्मी रेड्डी की 133वीं जयंती, गूगल ने बनाया खास डूडल

गूगल ने बनाया डॉक्टर मुथुलक्ष्मी रेड्डी की याद में खास डूडल

HighlightsGoogle ने बनाया डॉक्टर मुथुलक्ष्मी रेड्डी की याद में बनाया खास डूडलडॉ. रेड्डी को समाज सुधारक, शिक्षक और सर्जन के तौर पर भी याद किया जाता है

गूगल आज अपने खास डूडल के जरिये भारत की पहली महिला विधायक डॉक्टर मुथुलक्ष्मी रेड्डी की 133 जयंती मना रहा है। पहली महिला विधायक होने के साथ-साथ मुथुलक्ष्मी रेड्डी को भारत की कुछ शुरुआती महिला डॉक्टरों में भी गिना जाता है। साथ ही डॉ. रेड्डी को लोग समाज सुधारक, शिक्षक, सर्जन के तौर पर भी याद करते हैं। तमिलनाडु की सरकार ने भी सोमवार को कहा कि डॉ. रेड्डी की जयंती के मौके पर राज्य के सरकारी अस्पतालों में हर साल 'हॉस्टिपल डे' मनाया जाएगा।

तमिलनाडु में 1886 में हुआ जन्म

तमिलनाडु के पुड्डुकोट्टई में 30 जुलाई, 1886 को जन्मीं डॉ. रेड्डी किसी सरकारी अस्पताल में बतौर सर्जन काम करने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं। साल 1918 में डॉ रेड्डी विमेंस इंडियन असोसिएशन की सह-संस्थापक रहीं और फिर आगे चलकर ब्रिटिश राज में मद्रास विधानसभा की पहली महिला सदस्य बनीं। दिलचस्प ये है कि माता-पिता छोटी उम्र में ही रेड्डी की शादी कर देना चाहते थे लेकिन उन्होंने इसका विरोध करते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की।

साल-1914 में डॉ रेड्डी ने एक डॉक्टर सुंदरा रेड्डी से शादी की और महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने लगीं। साथ ही वह आजादी की लड़ाई में भी महात्मा गांधी के आंदोलन से जुड़ीं।

डॉ रेड्डी ने अपनी बहन की कैंसर से मौत के बाद 1954 में चेन्नई में कैंसर इंस्ट्टयूट की स्थापना की। यह अस्पताल आज भी दुनिया के सबसे सम्मानित कैंसर अस्पतालों में से एक है। यहां हर साल 80,000 से ज्यादा कैंसर पीड़ितों का इलाज किया जाता है। डॉ रेड्डी को भारत सरकार ने 1956 में पद्म भूषण से सम्मानित किया। डॉ रेड्डी का निधन 22 जुलाई 1968 को चेन्नई में हुआ।

English summary :
Google Today celebrates 133 birth anniversary of India's first woman MLA Dr Muthulakshmi Reddy by making doodle. Along with being the first woman legislator, Muthulakshmi Reddy is also counted among some of the first women doctors of India.


Web Title: Google doodle celebrates Muthulakshmi Reddi 133rd birth anniversary, india's first women legislator

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे