हैदराबाद में दो लोगों से 1.20 करोड़ रुपये का सोना जब्त
By भाषा | Updated: May 17, 2021 21:40 IST2021-05-17T21:40:15+5:302021-05-17T21:40:15+5:30

हैदराबाद में दो लोगों से 1.20 करोड़ रुपये का सोना जब्त
हैदराबाद 17 मई तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हवाई अड्डे से दो यात्रियों के पास से 1.20 करोड़ रुपये के मूल्य का सोना बरामद किया गया। यह दोनों यात्री दुबई से लौटे थे।
सीमा शुल्क विभाग ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी।
विज्ञप्ति के मुताबिक दुबई से लौटे दो यात्रियों की जांच के दौरान उनके पास से 2.4 किलोग्राम की कीमती धातु बरामद की गयी। दोनों यात्रियों ने सोने को अपनी-अपनी पैंट की जेब में छिपा रखा था।
इस मामले में आगे की जांच चल रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।