मंगलुरू हवाई अड्डे पर 1.18 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया

By भाषा | Updated: April 3, 2021 15:23 IST2021-04-03T15:23:13+5:302021-04-03T15:23:13+5:30

Gold worth Rs 1.18 crore seized at Mangaluru Airport | मंगलुरू हवाई अड्डे पर 1.18 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया

मंगलुरू हवाई अड्डे पर 1.18 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया

मंगलुरु, तीन अप्रैल कर्नाटक के मंगलुरु हवाई अड्डे पर संयुक्त अरब अमीरात से यहां पहुंचे तीन यात्रियों के पास से 1.18 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया है।

सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह सोना तस्करी करके लाया गया था और तीन अलग-अलग घटनाओं में इसे जब्त किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि पहली घटना में शुक्रवार को केरल के कासरगोड के रहने वाले दो यात्रियों को रोका गया और उनके पास से तस्करी कर लाया गया गया सोना जब्त किया गया।

उन्होंने बताया कि एक यात्री शारजाह से आया था जबकि दूसरा यात्री दुबई से यहां पहुंचा था।

उनके पास से जब्त सोने की कीमत 26 लाख रुपये है।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को उल्लाल के रहने वाले एक व्यक्ति को रोका गया और उसके पास से छुपाकर लाया गया सोना जब्त किया गया।

उन्होंने बताया कि उसके पास से जब्त किए गए सोने की कीमत 92.27 लाख रुपये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold worth Rs 1.18 crore seized at Mangaluru Airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे