विमान के अंदर बम होने की सूचना के बाद दिल्ली जा रही फ्लाइट को श्रीनगर हवाईअड्डे पर ही रोका गया, कॉलर की तलाश जारी

By अनिल शर्मा | Published: April 19, 2022 09:06 AM2022-04-19T09:06:31+5:302022-04-19T09:26:33+5:30

 अधिकारियों के मुताबिक, गोएयर की उड़ान दिल्ली लौटने वाली थी लेकिन फोन कॉल मिलने के बाद उसे श्रीनगर हवाई अड्डे पर ही रोक लिया गया।

goair flight was grounded in Srinagar airport after receiving a bomb threat | विमान के अंदर बम होने की सूचना के बाद दिल्ली जा रही फ्लाइट को श्रीनगर हवाईअड्डे पर ही रोका गया, कॉलर की तलाश जारी

विमान के अंदर बम होने की सूचना के बाद दिल्ली जा रही फ्लाइट को श्रीनगर हवाईअड्डे पर ही रोका गया, कॉलर की तलाश जारी

Highlightsअधिकारियों के मुताबिक जांच में पता लगा है कि कॉल दिल्ली से ही किया गया थाफिहहाल जिस नंबर से कॉल किया गया था वह अभी बंद हैपुलिस ने बताया कि बम की सूचना देने वाले शख्स की तलाश जारी है

श्रीनगरः सोमवार को दिल्ली के लिए उड़ान भरने को तैयार गोएयर कंपनी का एक विमान में बम होने के संबंध में एक फोन कॉल मिलने के बाद उसे श्रीनगर में ही रोक लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, बम की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया गया। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि विमान में गहन तलाशी की जा रही है और अभी तक कुछ नहीं मिला है।

 अधिकारियों के मुताबिक, गोएयर की उड़ान दिल्ली लौटने वाली थी लेकिन फोन कॉल मिलने के बाद उसे श्रीनगर हवाई अड्डे पर ही रोक लिया गया। उन्होंने बताया कि एक अन्य निजी विमानन कंपनी के प्रबंधक को विमान में बम होने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि जांच से पता लगा है कि कॉल दिल्ली से किया गया और उसके बाद से वह नंबर बंद है। कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और हवाई अड्डे पर सुचारू रूप से परिचालन हो रहा है।

गौरतलब है कि बढ़ते तापमान के बाद लोग ठंडे इलाकों का रुख कर रहे हैं। यही वजह है कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है।  12 अप्रैल को श्रीनगर हवाईअड्डे ने प्रतिदिन की सबसे अधिक संख्या में आने वाली यात्रियों का रिकॉर्ड बनाया है। अधिकारियों ने बताया कि 12 अप्रैल को लगभग 15 हजार से ज्यादा यात्रियों यहां पहुंचे थे।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: goair flight was grounded in Srinagar airport after receiving a bomb threat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे