गोवा टैक्सी हड़ताल: सरकार की एस्मा लगाने की धमकी, टैक्सी ऑपरेटर अपने रुख पर कायम

By भाषा | Published: August 4, 2019 07:59 PM2019-08-04T19:59:00+5:302019-08-04T19:59:00+5:30

ऑल गोवा टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन कामत ने कहा कि वे बुधवार तक सरकार के जवाब का इंतजार करेंगे। कामत ने कहा, "अगर राज्य सरकार गोवा माइल्स को नहीं हटाती तो बृहस्पतिवार को सभी 26,000 टूरिस्ट टैक्सी ऑपरेटर परिवहन विभाग को अपने परमिट त्याग देंगे।"

Goa taxi strike: government threatens to impose the asma, taxi operator persists on his stance | गोवा टैक्सी हड़ताल: सरकार की एस्मा लगाने की धमकी, टैक्सी ऑपरेटर अपने रुख पर कायम

गोवा टैक्सी हड़ताल: सरकार की एस्मा लगाने की धमकी, टैक्सी ऑपरेटर अपने रुख पर कायम

गोवा सरकार ने हड़ताली टैक्सी ऑपरेटरों से रविवार को कहा कि वे काम पर लौटें अन्यथा आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम (एस्मा) के तहत कार्रवाई के लिए तैयार रहें। राज्य में गोवा पर्यटन विकास निगम समर्थित ऐप-आधारित कैब सेवा ‘गोवा माइल्स’ के परिचालन के विरोध में दो अगस्त से पर्यटक टैक्सी हड़ताल पर हैं।

हालांकि टैक्सी यूनियनों ने कहा कि वे बुधवार तक सरकार के सकारात्मक जवाब का इंतजार करेंगे, जिसके बाद वे खुद आगे आकर अपने परमिट त्याग देंगे। गोवा सरकार के परिवहन निदेशक राजन सतरदेकर ने रविवार को सार्वजनिक नोटिस जारी कर चालकों से सेवा बहाल करने अथवा एस्मा के तहत कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा कि जो लोग काम पर वापस लौटने में विफल रहते हैं, उनकी टैक्सियों के परिमट एस्मा के तहत रद्द कर दिए जाएंगे और चालकों को दोबारा आवदेन करने के अयोग्य करार दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वाहन और ईंधन खरीदने पर दी जाने वाली सब्सिडी भी वापस ले ली जाएगी।

सतरदेकर ने कहा, ‘‘सरकार उन लोगों के खिलाफ एस्मा की धारा चार के तहत अभियोजन चलाएगी, जिसमें छह महीने की कैद की सजा का प्रावधान है।’’ इस बीच 1,000 से अधिक टैक्सी ऑपरेटरों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए यहां से 10 किलोमीटर दूर करमाली में बैठक कर कहा कि वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।

बैठक के दौरान ऑल गोवा टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन कामत ने कहा कि वे बुधवार तक सरकार के जवाब का इंतजार करेंगे। कामत ने कहा, "अगर राज्य सरकार गोवा माइल्स को नहीं हटाती तो बृहस्पतिवार को सभी 26,000 टूरिस्ट टैक्सी ऑपरेटर परिवहन विभाग को अपने परमिट त्याग देंगे।" यूनियन के नेता लक्ष्मण बप्पा कोरगांवकर ने कहा कि वे अपने परमिट त्यागने के बाद सरकार को नए परमिट जारी नहीं करने देंगे। 

 

Web Title: Goa taxi strike: government threatens to impose the asma, taxi operator persists on his stance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :goaगोवा