गोवा स्थानीय निकाय चुनाव : 66.70 प्रतिशत मतदान हुआ

By भाषा | Published: April 23, 2021 08:26 PM2021-04-23T20:26:46+5:302021-04-23T20:26:46+5:30

Goa Local Body Election: 66.70 percent polling | गोवा स्थानीय निकाय चुनाव : 66.70 प्रतिशत मतदान हुआ

गोवा स्थानीय निकाय चुनाव : 66.70 प्रतिशत मतदान हुआ

पणजी, 23 अप्रैल गोवा के पांच स्थानीय निकायों में चुनाव के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में 66.70 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला है। इन क्षेत्रों में कुल 1.85 लाख मतदाता पंजीकृत थे।

उन्होंने बताया कि मडगांव, क्वीपेम, सांगुएम, मोर्मुगाव और मापुसा में हुए चुनावों के परिणाम की घोषणा 26 अप्रैल को होगी।

राज्य के एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया, ‘‘मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चला। अंतिम एक घंटे का मतदान समय कोविड-19 मरीजों के लिए सुरक्षित रखा गया था।’’

उन्होंने बताया कि सांगुएम में सबसे ज्यादा 81.49 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं क्वीपेम में 78.01, मापुसा में 68.57, मोर्मुगाव में 65.04 और मडगांव में 64.25 प्रतिशत मतदान हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa Local Body Election: 66.70 percent polling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे