गोवा : कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे आयुष डॉक्टरों के वेतन में वृद्धि
By भाषा | Updated: May 9, 2021 19:30 IST2021-05-09T19:30:54+5:302021-05-09T19:30:54+5:30

गोवा : कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे आयुष डॉक्टरों के वेतन में वृद्धि
पणजी, नौ मई गोवा सरकार ने राज्य के कोविड-19 अस्पतालों में सेवा दे रहे आयुष डॉक्टरों का वेतन रविवार को 30 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया।
यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने इससे संबंधित फाइल को मंजूरी दे दी है और इसका लाभ करीब 50 डॉक्टरों को होगा।
गोवा आयुर्वेदिक चिकित्सा संघ की महासचिव डॉ. स्नेहा भागवत ने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।