गोवा सरकार ने सात जून तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू

By भाषा | Updated: May 29, 2021 16:56 IST2021-05-29T16:56:40+5:302021-05-29T16:56:40+5:30

Goa government extended corona curfew till June 7 | गोवा सरकार ने सात जून तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू

गोवा सरकार ने सात जून तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू

पणजी 29 मई गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर सरकार ने 'कोरोना कर्फ्यू' को एक सप्ताह के लिए सात जून तक बढ़ाने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने शनिवार को इस संबंध में फैसला लिया।

मौजूदा कोरोना कर्फ्यू 31 मई को समाप्त हो रहा था।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाए जाने के संबंध में दक्षिण गोवा और उत्तर गोवा के जिलाधिकारियों की ओर से औपचारिक आदेश जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, " गोवा सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को सात जून की सुबह सात बजे तक बढ़ाने का फैसला किया है। इस संबंध में विभिन्न जिलाधिकारी औपचारिक आदेश जारी करेंगे।

गौरतलब है कि गोवा में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण नौ मई को कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया था जिसकी अवधि पहले 24 मई और फिर 31 मई तक बढ़ाई गई थी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि कोरोना संक्रमण की दर घटकर 21 प्रतिशत हो गयी है, इसे और कम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को सुबह सात बजे से अपराह्न एक बजे तक खोलने की अनुमति दी गयी है। इसके अलावा रेस्तरां को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खोलने की अनुमति दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa government extended corona curfew till June 7

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे