Goa Election Result 2022: आप ने दो सीटों पर जीत का दावा किया, टीएमसी और कांग्रेस उम्मीदवारों को हराया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 10, 2022 01:21 PM2022-03-10T13:21:47+5:302022-03-10T13:26:14+5:30

गोवा में आप की उम्मीदें के अनुरूप उसे सफलता नहीं मिली है और शुरुआती रूझानों में भाजपा 19 सीटों पर आगे चल रही है और उसे बहुमत के लिए दो और सीटें चाहिए। वहीं, कांग्रेस 10 सीटों पर आगे चल रही है जबकि उसे एक सीट पर जीत मिल गई है।

goa election 2022 aap claims victory on two seats bjp leading on 19 and congress leading on 11 seats | Goa Election Result 2022: आप ने दो सीटों पर जीत का दावा किया, टीएमसी और कांग्रेस उम्मीदवारों को हराया

Goa Election Result 2022: आप ने दो सीटों पर जीत का दावा किया, टीएमसी और कांग्रेस उम्मीदवारों को हराया

Highlightsआप उम्मीदवार को दोपहर 1.15 बजे तक 6,087 वोट मिले थे।वेलीम में क्रूज सिल्वा दोपहर 1.15 बजे तक 4,859 वोटों से आगे चल रहे थे।

पणजी: गोवा विधानसभा में चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने दो सीटों पर जीत का दावा किया है। आप नेता आतिशी ने कहा है कि बेनाउलिम से पार्टी के कैप्टन वेन्जी वीगास और वेलिमे से क्रूज सिल्वा ने जीत हासिल की है। वीगास तृणमूल कांग्रेस के चर्चिल अलेमाओ और कांग्रेस के एंटोनियो फेलिसियानो डायस के खिलाफ चुनाव लड़े थे।

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध संख्या के अनुसार, आप उम्मीदवार को दोपहर 1.15 बजे तक 6,087 वोट मिले थे, उसके बाद  अलेमाओ को 4,753 और डायस को क्रमशः 4,510 वोट मिले थे।

वहीं, चुनाव आयोग की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, वेलीम में क्रूज सिल्वा दोपहर 1.15 बजे तक 4,859 वोटों से आगे चल रहे थे। उनके बाद कांग्रेस के डिसिल्वा सावियो 4,486 मतों के साथ दूसरे स्थान पर थे।

हालांकि, गोवा में आप की उम्मीदें के अनुरूप उसे सफलता नहीं मिली है और शुरुआती रूझानों में भाजपा 19 सीटों पर आगे चल रही है और उसे बहुमत के लिए दो और सीटें चाहिए। वहीं, कांग्रेस 10 सीटों पर आगे चल रही है जबकि उसे एक सीट पर जीत मिल गई है।

Web Title: goa election 2022 aap claims victory on two seats bjp leading on 19 and congress leading on 11 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे