कांग्रेस के दिगंबर कामत ने कहा- 'गोवा के मुख्यमंत्री पद के लिए नहीं आया बीजेपी से कोई ऑफर'

By विनीत कुमार | Published: March 18, 2019 08:03 AM2019-03-18T08:03:26+5:302019-03-18T08:03:26+5:30

40 सीटों वाले गोवा विधानसभा में कांग्रेस फिलहाल सबसे बड़ी पार्टी है। उसके 14 विधायक हैं।

goa digambar kamat says did not get any offer from bjp to become chief minister | कांग्रेस के दिगंबर कामत ने कहा- 'गोवा के मुख्यमंत्री पद के लिए नहीं आया बीजेपी से कोई ऑफर'

कांग्रेस के दिगंबर कामत ने कहा- 'गोवा के मुख्यमंत्री पद के लिए नहीं आया बीजेपी से कोई ऑफर'

मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में अगले मुख्यमंत्री को लेकर चल रही चर्चा के बीच कांग्रेस विधायक दिगंबर कामत ने कहा है कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। कामत ने रविवार देर शाम यह बात कही।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कामत ने बताया, 'दिल्ली में मेरा कार्यक्रम 2-3 दिन पहले तय हुआ था। किसी से मिलने का कोई सवाल नहीं उठता। मैं दिल्ली व्यक्तिगत काम के लिए दिल्ली गया था। मुझे बीजेपी से कोई ऑफर नहीं मिला है। ऐसी बातें फायदे के लिए फैलाई गई हैं। मैं नेतृत्व या गोवा के मुख्यमंत्री पद को लेकर नहीं सोच रहा।' 

पूर्व में गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके कामत ने कहा, 'अगर गोवा का मुख्यमंत्री बनना मेरी नियति है तो कोई भी वहां तक पहुंचने से मुझे नहीं रोक सकेगा।'

मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोकर जताते हुए कामत ने कहा, 'यह बीजेपी के लिए बड़ा नुकसान है।'

बीजेपी ने भी फिलहाल कामत के पार्टी में आने की संभावनाों से खारिज किया है। बीजेपी गोवा के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने कहा, 'गोवा में ऐसी अटकलें हैं कि दिगंबर कामत बीजेपी में जा रहे हैं। हमें यह सूचना केवल मीडिया से मिली है। इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है।'

गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता चांद्रकांत कवलेकर ने भी कामत के कांग्रेस छोड़ने की संभावनाओं को खारिज किया है और बीजेपी पर ऐसे अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया है। कवलेकर ने कहा, 'पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता दिगंबर कामत पार्टी नहीं छोड़ेंगे। वह सीनियर नेता हैं और हम उनके पार्टी छोड़ने के बारे में सोची भी नहीं सकते। बीजेपी ऐसी अफवाहें फैला रही है क्योंकि उनकी पार्टी के अंदर स्थिति ठीक नहीं है। इससे पता चलता है कि बीजेपी के पास नेता नहीं हैं।'

बता दें कि 40 सीटों वाले गोवा विधानसभा में कांग्रेस फिलहाल सबसे बड़ी पार्टी है। उसके 14 विधायक हैं। वहीं, पर्रिकर के निधन के बाद बीजेपी के 12 विधायक हो गये हैं। बीजेपी को हालांकि गोवा फॉरवर्ड पार्टी और महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के तीन-तीन विधायकों सहित और तीन निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन हासिल है। 

Web Title: goa digambar kamat says did not get any offer from bjp to become chief minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे