गोवा कांग्रेस संकटः ‘बगावत’ से बीजेपी का कोई मतलब नहीं, सीएम सावंत बोले- 11 कांग्रेस विधायक आपस में लड़ रहे  

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 12, 2022 02:00 PM2022-07-12T14:00:46+5:302022-07-12T14:01:50+5:30

कांग्रेस ने माइकल लोबो को 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से भी हटा दिया था। कांग्रेस के दस विधायक वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी शामिल हुए।

Goa Congress Crisis 'Rebellion' doesn't mean anything to BJP CM Pramod Sawant said 11 Congress MLAs are fighting amongst themselves | गोवा कांग्रेस संकटः ‘बगावत’ से बीजेपी का कोई मतलब नहीं, सीएम सावंत बोले- 11 कांग्रेस विधायक आपस में लड़ रहे  

कांग्रेस के विधायक दल में ‘बगावत’ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कोई लेना-देना नहीं है।

Highlights मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सावंत से राज्य कांग्रेस के नवीनतम घटनाक्रम को लेकर सवाल पूछा। कांग्रेस विधायक दल में बगावत से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वासनिक से फौरन गोवा जाने के लिए कहा था।

पणजीः गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल में ‘बगावत’ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कोई लेना-देना नहीं है। मालूम हो कि रविवार को गोवा के कुल 11 कांग्रेस विधायकों में से पांच के साथ कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था जिससे पार्टी में फूट की अटकलों को हवा मिल गई।

हालांकि, इन विधायकों ने सोमवार से शुरू हुए राज्य विधानसभा के मानसून सत्र में हिस्सा लिया और दावा किया कि विपक्षी दल में ‘कुछ भी गड़बड़ नहीं’ है। कांग्रेस के दस विधायक सोमवार रात पणजी में पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी शामिल हुए।

मंगलवार को विधानसभा परिसर के बाहर कुछ संवाददाताओं ने मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सावंत से राज्य कांग्रेस के नवीनतम घटनाक्रम को लेकर सवाल पूछा। जवाब में सावंत ने कहा, “मैं दोहराता हूं कि कांग्रेस विधायक दल में बगावत से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है।”

उन्होंने किसी और प्रश्न का उत्तर नहीं दिया और आगे बढ़ गए। कांग्रेस के पांच विधायकों-माइकल लोबो, दिगंबर कामत, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई और डेलियाला लोबो से रविवार को संपर्क न हो पाने की खबरों के बाद कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वासनिक से फौरन गोवा जाने के लिए कहा था।

कांग्रेस ने लोबो और पूर्व मुख्यमंत्री कामत पर सत्तारूढ़ भाजपा के साथ ‘साजिश रचने और मिलीभगत’ करने का आरोप लगाया था, ताकि पार्टी के विधायक दल में फूट डाली जा सके। कांग्रेस ने लोबो को 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से भी हटा दिया था। 

Web Title: Goa Congress Crisis 'Rebellion' doesn't mean anything to BJP CM Pramod Sawant said 11 Congress MLAs are fighting amongst themselves

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे