गोवा: पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद 200 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थामा टीएमसी का दामन

By विशाल कुमार | Published: October 20, 2021 08:07 AM2021-10-20T08:07:39+5:302021-10-20T08:10:32+5:30

वालपोई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (वीबीसीसी)के अध्यक्ष दशरथ मांड्रेकर और आठ अन्य पदाधिकारी मंगलवार दोपहर टीएमसी में शामिल हुए समूह का हिस्सा थे. कांग्रेस महिला विंग की महासचिव प्रिया राठौर भी पाला बदलने वालों में शामिल हैं.

goa congress-collapsed-says-tmc-welcoming-200-vbcc-workers | गोवा: पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद 200 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थामा टीएमसी का दामन

फाइल फोटो.

Highlights200 कार्यकर्ता वालपोई ब्लॉक कांग्रेस समितिवालपोई के सदस्य थे.कांग्रेस महिला विंग की महासचिव प्रिया राठौर भी पाला बदलने वालों में शामिल हैं.

पणजी: 2024 के आम चुनाव से पहले विभिन्न राज्यों में आक्रामक तरीके से अपना प्रभाव बढ़ाने में लगी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मंगलवार को गोवाकांग्रेस पार्टी को एक और झटका देते हुए उसके 200 कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल करा लिया. इन कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ही कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ये 200 कार्यकर्ता वालपोई ब्लॉक कांग्रेस समितिवालपोई (वीबीसीसी) के सदस्य थे.

वालपोई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (वीबीसीसी) के अध्यक्ष दशरथ मांड्रेकर और आठ अन्य पदाधिकारी मंगलवार दोपहर टीएमसी में शामिल हुए समूह का हिस्सा थे. कांग्रेस महिला विंग की महासचिव प्रिया राठौर भी पाला बदलने वालों में शामिल हैं.

टीएमसी ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि चूंकि 200 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता और कई पदाधिकारी और जमीनी स्तर के नेता गोवा टीएमसी में शामिल हो गए और अपना समर्थन देने का वादा किया, यह पुष्टि की जाती है कि कांग्रेस (गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष) गिरीश चोडनकर और (गोवा के लिए एआईसीसी के वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक) पी. चिदंबरम गोवा में पूरी तरह खत्म हो चुके हैं. अब लोग तेजी से नई सुबह की ओर बढ़ रहे हैं.

पिछले महीने पार्टी से इस्तीफा देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा कांग्रेस विधायक लुइज़िन्हो फलेरियो ने कहा था कि वह कांग्रेस परिवार को एकजुट करने और लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे दुर्जेय प्रतिद्वंद्वी के रूप में आगे बढ़ाने के लिए टीएमसी में शामिल हो रहे हैं.

गोवा के लिए एआईसीसी डेस्क प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि टीएमसी और आप राज्य में कांग्रेस को कमजोर करने के लिए एक बड़ी साजिश में शामिल हैं.

Web Title: goa congress-collapsed-says-tmc-welcoming-200-vbcc-workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे