कोविड-19 के कारण फीकी रही गोवा कार्निवल परेड

By भाषा | Updated: February 13, 2021 20:02 IST2021-02-13T20:02:20+5:302021-02-13T20:02:20+5:30

Goa Carnival parade faded due to Kovid-19 | कोविड-19 के कारण फीकी रही गोवा कार्निवल परेड

कोविड-19 के कारण फीकी रही गोवा कार्निवल परेड

पणजी, 13 फरवरी गोवा में शनिवार को आयोजित वार्षिक कार्निवल शोभायात्रा (परेड) कोरोना महामारी के कारण फीकी रही। वार्षिक परेड में पहले के मुकाबले न केवल रंगबिरंगी झांकियों की संख्या कम थी, बल्कि लोग भी बेहद कम नजर आए। आमतौर पर परेड के दौरान गोवा में लाखों लोग जुटते हैं।

परेड का नेतृत्व राज्य के पर्यटन विभाग की झांकी ने किया जिस पर मिथकीय चरित्र ‘किंग मोमो’ दर्शाया गया था।

आम तौर पर जहां 30 से 40 झांकी इसमें शामिल होती थीं, वहीं डी बी बंदोडकर रोड पर निकली परेड में केवल 12 झांकियां ही थी।

राज्य के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने परेड का उद्घाटन किया और इस मौके पर पणजी के महापौर उदय मडकईकर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

परेड, तीन किलोमीटर का फासला तय कर गोवा कला अकादमी पर समाप्त हुई।

महामारी को देखते हुए राज्य के पर्यटन विभाग ने इस साल परेड की संख्या सात से घटाकर दो कर दी थी। दूसरी परेड रविवार को मारगाओ शहर में आयोजित होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa Carnival parade faded due to Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे