कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर गोवा ने ऑक्सीजन सिलिंडरों के निर्यात पर पाबंदी लगाई

By भाषा | Updated: April 17, 2021 17:21 IST2021-04-17T17:21:00+5:302021-04-17T17:21:00+5:30

Goa bans export of oxygen cylinders in view of increase in Kovid-19 cases | कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर गोवा ने ऑक्सीजन सिलिंडरों के निर्यात पर पाबंदी लगाई

कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर गोवा ने ऑक्सीजन सिलिंडरों के निर्यात पर पाबंदी लगाई

पणजी, 17 अप्रैल गोवा सरकार ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर शनिवार को ऑक्सीजन सिलिंडरों के निर्यात पर रोक लगाने की घोषणा की और उद्योगों के लिये रखे गए इस जीवन रक्षक गैस के स्टॉक को स्वास्थ्य सेवाओं को देने का आदेश दिया ।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने यह आदेश जारी किया। वह राज्य के उद्योग मंत्री भी हैं।

मंत्री ने कहा, ''गोवा में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है। लिहाजा, ऑक्सीजन सिलिंडरों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगाई जाती है।''

राणे ने कहा कि उद्योगों के लिये रखी गई ऑक्सीजन को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा अन्य कोविड-19 अस्पतालों समेत स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान किया जाएगा।

इस बीच, राणे ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 अस्पतालों और उपचार केन्द्रों में भोजन की आपूर्ति के लिये निजी कंपनियों की सेवाएं ली हैं।

गोवा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 927 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 65,499 हो गई। इनमें से 868 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 6,321 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa bans export of oxygen cylinders in view of increase in Kovid-19 cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे