नई दिल्ली, 24 अप्रैल: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री स्कूल एंड हायर सेकेंड्री स्कूल (GBSHSE) जल्द करेगा रिजल्ट जारी। 25 अप्रैल - 28 अप्रैल तक कभी भी घोषित हो सकता है गोवा बोर्ड 12 वीं क्लास का रिजल्ट। गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री स्कूल का रिजल्ट (Goa HSSC Results 2018 / Goa 12th Results 2018 / GBSHSE HSSC Results 2018) देखने के लिए छात्रों को GBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाकर लॉग इन करना होगा। बता दें कि गोवा बोर्ड ने बारहवीं की परीक्षा पांच मार्च से 26 मार्च के बीच आयोजित कराया था।
गोवा बोर्ड के सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री के छात्र ऐसे चेक करें रिजल्ट (Goa Board HSSC (Class 12th) Results 2018)
- छात्र रिजल्ट Goa 12th Results 2018 / Goa HSSC Results 2018 देखने के लिए सबसे पहले gbshse.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें।
- वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद GBSHSE Goa Board Class 12th Results 2018 की लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक खुलने के बाद अपनी डिटेल्स भरें। रोल नंबर भरने के बाद समिट करें और GBSHSE HSSC Results 2018 / Goa Board +2 Results 2018 डाउनलोड करें।
वेबसाइट के अलावा मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी छात्र अपना Goa Board Results 2018 देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें RESULTGOA12ROLLNO लिखकर 56263 पर मैसेज करना होगा।
गोवा बोर्ड के बारे में
गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन गोवा का मुख्य बोर्ड है। जो अपने संबद्ध स्कूलों में सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री शिक्षा प्रबंधन का जिम्मेदार है। गोवा बोर्ड का गठन 27 मई 1975 को गोवा, दमन दीव माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अधिनियम 1975 के तहत स्थापित किया गया था।