MP में JP नड्डा फार्मूला, मोहन मंत्रिमंडल विस्तार में 2024 चुनाव की झलक,CM मिलाकर 13 ओबीसी चेहरे

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: December 26, 2023 09:40 AM2023-12-26T09:40:42+5:302023-12-26T09:42:06+5:30

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के फार्मूले पर मोहन सरकार है। मोहन मंत्रिमंडल में ओबीसी की भरमार है जो लोकसभा चुनाव की झलक दिखाता है। मोहन मंत्रिमंडल में CM मिलाकर 13 ओबीसी, पांच दलित, पांच आदिवासी और 8 सवर्णों को मौका मिला है तो वही क्षेत्रवार कद्दावर नेताओं को मंत्री बनाकर भाजपा ने लोकसभा चुनाव की जमावट कर दी है ....

Glimpse of 2024 elections in Mohan cabinet expansion | MP में JP नड्डा फार्मूला, मोहन मंत्रिमंडल विस्तार में 2024 चुनाव की झलक,CM मिलाकर 13 ओबीसी चेहरे

MP में JP नड्डा फार्मूला, मोहन मंत्रिमंडल विस्तार में 2024 चुनाव की झलक,CM मिलाकर 13 ओबीसी चेहरे

Highlightsमोहन कैैबिनेट में अब ओबीसी ज्यादामंत्रिमंडल विस्तार में 2024 के चुनाव की झलक

CM डॉ. मोहन के मंत्रिमंडल में 18 कैबिनेट मंत्री, 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और चार राज्य मंत्रियों ने शपथ ली... इनमें सबसे ज्यादा 12 मंत्री ओबीसी वर्ग से हैं... जो बताता है कि मंत्रियों के चयन में जाति का खास ध्यान रखा गया है... प्रदेश में 50% आबादी वाले ओबीसी वर्ग को 40% हिस्सेदारी देकर भाजपा ने इस वर्ग को तो साधने की कोशिश की है ... तो वही कांग्रेस के जातिगत जनगणना के मुद्दे का जवाब भी तैयार कर लिया...  शिवराज सरकार में इनकी 36 प्रतिशत भागीदारी थी।

आदिवासी विधायकों को संख्या के अनुपात में मंत्रिमंडल में कम जगह  दी गई है ...  क्षेत्रवार कद्दावर नेताओं को मंत्री बनाकर भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिहाज से सियासी जमावट कर दी है ...  लोकसभा की 29 में से 22 सीटों को मंत्रिमंडल विस्तार के जरिये कवर करने का प्रयास किया गया है ... 

लोकसभा सीटों के हिसाब से मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी देखें तो 29 में 22 सीटें कवर हो गई हैं... यानी इन सीटों के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र से मंत्री बनाए गए हैं... हालाकी  गुना-शिवपुरी, खरगोन, खंडवा, धार, बालाघाट और टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से किसी विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया है... छिंदवाड़ा जिले में भाजपा का एक भी विधायक नहीं जीता है इसलिये यहां से भी मंत्री नही मनाया गया है ... 
 
अंचलवार मंत्री: मालवा-निमाड़ से सबसे ज्यादा 8, भोपाल-नर्मदापुरम से 6 मंत्री बने हैं

मालवा-निमाड़ : जगदीश देवड़ा, तुलसी सिलावट, कैलाश विजयवर्गीय, निर्मला भूरिया, इंदर सिंह परमार, चैतन्य काश्यप, विजय शाह, नागर सिंह चौहान

महाकौशल  प्रहलाद सिंह पटेल, राव उदय प्रताप सिंह, संपत्तिया उइके, राकेश सिंह

बुंदेलखंड गोविंद सिंह राजपूत, लखन पटेल, दिलीप अहिरवार, धर्मेंद्र सिंह लोधी

बघेलखंड  राजेंद्र शुक्ला, राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप जायसवाल

भोपाल-नर्मदापुरम विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, नारायण पंवार, करण सिंह वर्मा, गौतम टेटवाल, नरेंद्र शिवाजी पटेल
 
ग्वालियर-चंबल : एदल सिंह कंषाना, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राकेश शुक्ला, नारायण सिंह कुशवाह
महाकौशल का कद बढ़ा, ग्वालियर-चंबल का घटा
 

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोहन यादव को CM बनाने के पीछे एक बड़ी वजह ओबीसी के साथ बड़ी कम्युनिटी को साधना बताया था और इस फार्मूले पर मोहन यादव ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। मतलब साफ है कि 2023 में तैयार हुआ मोहन मंत्रिमंडल 2024 के चुनाव में बड़ा संदेश देने वाला होगा।
 

Web Title: Glimpse of 2024 elections in Mohan cabinet expansion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे