शाह के दौरे को देखते हुए तमिलनाडु भाजपा ‘वेल यात्रा’ को करना चाहती है मजबूत

By भाषा | Published: November 19, 2020 09:33 PM2020-11-19T21:33:24+5:302020-11-19T21:33:24+5:30

Given the visit of Shah, Tamil Nadu BJP wants strong 'Vel Yatra' | शाह के दौरे को देखते हुए तमिलनाडु भाजपा ‘वेल यात्रा’ को करना चाहती है मजबूत

शाह के दौरे को देखते हुए तमिलनाडु भाजपा ‘वेल यात्रा’ को करना चाहती है मजबूत

चेन्नई, 19 नवंबर तमिलनाडु सरकार द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद भाजपा की ‘वेल यात्रा’ को मजबूत करने के साथ विभिन्न विषयों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच चर्चा होगी । पार्टी सूत्रों ने इस बारे में बताया।

ऐसी भी संभावना है कि राज्य के अपने दौरे के दौरान शाह अभिनेता रजनीकांत से भी मुलाकात कर सकते हैं । शाह एक साल से ज्यादा समय बाद 21 नवंबर को राज्य का दौरा करने वाले हैं । इस दौरान वह प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों और कोर कमेटी को भी संबोधित करेंगे।

पदाधिकारियों के साथ मुलाकात के एजेंडा के बारे में पार्टी सूत्रों ने बताया कि वेतरीवेल यात्रा, आगामी विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी के संगठन को मजबूत करने और अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन करने जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी।

रजनीकांत जैसी शख्सियतों से मुलाकात की संभावना के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश भाजपा के महासचिव के टी राघवन ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि वह रजनीकांत से नहीं मिलेंगे।’’

प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एल मुरुगन के नेतृत्व में पार्टी ने छह नवंबर से राज्यस्तर पर वेल यात्रा निकालने की कोशिश की लेकिन राज्य सरकार ने कोरोना वायरस महामारी का हवाला देते हुए इस पर रोक लगा दी। हालांकि पार्टी ने जन सभाओं के जरिए वेल यात्रा आयोजित कर कई जगहों पर गिरफ्तारियां दी है ।

वेल यात्रा के जरिए भगवा पार्टी संगठन को मजबूत करना चाहती है और लोगों का ध्यान खींचना चाहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Given the visit of Shah, Tamil Nadu BJP wants strong 'Vel Yatra'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे