कोरोना वायरस अपडेट दो

By भाषा | Published: March 1, 2021 06:15 PM2021-03-01T18:15:51+5:302021-03-01T18:15:51+5:30

Give corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट दो

कोरोना वायरस अपडेट दो

नयी दिल्ली, एक मार्च ‘भाषा’ की अलग अलग फाइलों से सोमवार को जारी कोरोना वायरस से संबंधित अहम खबरें इस प्रकार हैं-

दि10 मोदी दूसरी लीड टीका

मोदी ने एम्स में लगवाया कोविड-19 रोधी टीका

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली और उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत इसकी पात्रता रखते हैं।

दि8 वायरस लीड मामले

भारत में कोविड-19 के मामले 1.11 करोड़ के पार, मृतक संख्या 1,57,157 हुई

नयी दिल्लीः भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,510 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 1.11 करोड़ से अधिक हो गई। वहीं, लगातार पांचवे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ और यह 1,68,627 पर पहुंच गई।

दि25 वायरस बढ़ोतरी मामले

छह राज्यों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि, भारत में इलाजरत मरीजों की कुल संख्या 1,68,627 हुई

नयी दिल्लीः महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है और पिछले 24 घंटे में सामने आए 15,510 नए मामलों में 87.25 प्रतिशत इन्हीं राज्यों से हैं। यह जानकारी सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

प्रादे74 महाराष्ट्र टीका पवार

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कोविड-19 का टीका लगवाया

मुंबईः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार, उनकी पत्नी और बेटी ने यहां नगर निकाय के एक अस्पताल में सोमवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दि21 दिल्ली टीका दूसरा चरण

दिल्ली में कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू, कतार में लगे बुजुर्ग

नयी दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को बुजुर्गों को टीके की पहली खुराक के साथ कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हुआ।

दि22 दिल्ली पुलिस टीकाकरण

दिल्ली पुलिस के 80 प्रतिशत से अधिक कर्मियों को लगे कोविड-19 के टीके

नयी दिल्लीः दिल्ली पुलिस के 80 प्रतिशत से अधिक कर्मियों को कोविड-19 के टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

प्रादे71 टीकाकरण योगी

मुख्यमंत्री योगी ने किया कोविड-19 टीकाकरण अभियान का औचक निरीक्षण

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सिविल अस्पताल का दौरा कर वहां चल रहे कोविड-19 टीकाकरण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया।

प्रादे55 राजस्थान टीकाकरण मिश्र

राज्यपाल मिश्र ने कोविड-19 का टीका लगवाया

जयपुरः राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को यहां राजभवन में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक लगवाई।

प्रादे54 केरल वायरस विषाणुनाशक

वातानुकूलित कमरे की हवा में कोरोना वायरस को मारने वाली प्रौद्योगिकी को आरजीसीबी ने प्रमाणित किया

तिरुवनंतपुरमः केरल में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी प्रौद्योगिकी विकसित की है जो बंद वातानुकूलित कमरे या हॉल की हवा में मौजूद कोरोना वायरस को मारकर वायु को सुरक्षित बनाती है।

दि29 उप राष्ट्रपति टीका

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली

नयी दिल्लीः उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को चेन्नई के राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगवाई और सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील की।

प्रादे46

मप्र वायरस टीकाकरण

मध्य प्रदेश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण का दूसरा चरण सोमवार से हुआ शुरू

भोपालः मध्यप्रदेश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया। टीकाकरण के इस चरण के तहत वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीके की खुराक दी जायेगी।

प्रादे27 ओडिशा पटनायक टीका

ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने ‘कोवैक्सीन’ टीके की पहली खुराक ली

भुवनेश्वरः ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को कोविड-19 के टीके ‘कोवैक्सीन’ की पहली खुराक ली।

प्रादे22 नोएडा टीकाकरण

नोएडा में कोविड-19 का टीकाकरण शुरू, संक्रमण के चार नए मामले

नोएडाः पहले और दूसरे चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीके की खुराक देने के बाद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार से कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो गया।

दि13

मोदी एम्स गुलेरिया टीका

प्रधानमंत्री के टीका लगवाने से लोगों में भरोसा बढ़ेगा, हिचक टूटेगी : गुलेरिया

नयी दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने सोमवार को कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और अन्य बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होने के पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीके की पहली खुराक लेने से लोगों के मन में टीके के प्रति किसी भी तरह की हिचक दूर हो जानी चाहिए।

प्रादे11

मप्र वायरस टीका इंदौर

कोविड-19 : इंदौर में 65 वर्षीय व्यक्ति ने लगवाया पहला टीका

इंदौरः मध्यप्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में इस महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण के दूसरे चरण की सोमवार से शुरुआत हुई। इससे यह टीका इसकी पात्रता रखने वाले आम लोगों की पहुंच में आ गया है।

प्रादे10 तेलंगाना वायरस मामले

कोविड-19 : तेलंगाना में 116 नए मामले सामने आए

हैदराबादः तेलंगाना में एक दिन में कोविड-19 के 116 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या कुल संख्या बढ़कर 2,98,923 पर पहुंच गई। वहीं, संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया।

प्रादे5 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 668 नए मामले, चार और मरीजों की मौत

ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 668 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,64,918 हो गए।

प्रादे3 सिक्किम वायरस मामले

सिक्किम में कोविड-19 के आठ नए मामले, कुल मामले बढ़कर 6,145 हुए

गंगटोकः सिक्किम में कोविड-19 के आठ नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार को 6,145 हो गए।

वि2द.अफ्रीका वायरस लॉकडाउन

दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के मामलों में गिरावट के बाद पाबंदी घटी

जोहानिसबर्गः दक्षिण अफ्रीका में पिछले आठ सप्ताह में कोविड-19 के मामलों में गिरावट के बाद पाबंदियों में ढील दी गयी है।

प्रादे1 वायरस अंडमान मामले

कोरोना वायरस: अंडमान-निकोबार में दो नए मामले सामने आए

पोर्ट ब्लयेरः अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर सोमवार को 5,020 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Give corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे