मध्य प्रदेशः बस कंडक्टर ने आंटी कहकर छात्राओं से मांगी टिकत, इस बात पर हंसने वाले छात्र पर टूट पड़ी छात्राएं

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 1, 2019 05:39 AM2019-07-01T05:39:21+5:302019-07-01T05:39:21+5:30

मध्य प्रदेश पुलिस के अनुसार, शनिवार की रात करीब 9 बजे बस में सफर कर रही दो लड़कियों से बस के कंडक्टर ने आंटी संबोधित करके किराए की मांग की. कंडक्टर के इतना कहते ही छात्राओं के पीछे खड़े एक छात्र को हंसी आ गई.

girl students beats a boy in bhopal | मध्य प्रदेशः बस कंडक्टर ने आंटी कहकर छात्राओं से मांगी टिकत, इस बात पर हंसने वाले छात्र पर टूट पड़ी छात्राएं

मध्य प्रदेशः बस कंडक्टर ने आंटी कहकर छात्राओं से मांगी टिकत, इस बात पर हंसने वाले छात्र पर टूट पड़ी छात्राएं

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बस में सफर कर रही कॉलेज की दो छात्राओं से बस कंडक्टर ने आंटी कहकर किराए की मांग की. इस पर पीछे खड़े छात्र को हंसी आ गई. छात्र को इस तरह हंसना तब महंगा पड़ गया, जब छात्राओं ने उसे बस से नीचे उतारा और जमकर उसकी पिटाई कर डाली. मामला थाने तक पहुंचा, तो पुलिसकर्मी भी पिटाई का कारण जानकर दंग रह गए. बाद में दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर वापस भेज दिया.

दरअसल शनिवार की रात को घटी इस घटना का वीडियो आज जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद लोगों में वीडियो चर्चा का विषय बन गया. बाद में पता चला कि राजधानी के रोशनपुरा चौराहे पर यह घटना बीती रात को घटी थी. 

पुलिस के अनुसार, शनिवार की रात करीब 9 बजे बस में सफर कर रही दो लड़कियों से बस के कंडक्टर ने आंटी संबोधित करके किराए की मांग की. कंडक्टर के इतना कहते ही छात्राओं के पीछे खड़े एक छात्र को हंसी आ गई. छात्राओं को कंडक्टर के कथन का बुरा नहीं लगा, मगर छात्र के हंसने पर वे ज्यादा क्रोधित हो गई. इसके बाद दोनों छात्राओं ने रोशनपुरा चौराहे पर बस रुकवाई और छात्र को नीचे उतारा. 

छात्र के बस से नीचे उतरते ही छात्राओं ने उसके पिटाई करनी शुरु कर दी. छात्र को पिटता देख वहां तैनात यातायात पुलिस के जवान पहुंचे और बीच-बचाव किया. पुलिस और वहां जमा हुई भीड़ तब तक यह नहीं जान पाई की छात्र की पिटाई किस कारण से हो रही है. छात्राएं भी पुलिस की बात नहीं मान ही थी. बाद में छात्राओं और छात्र को टीटी नगर पुलिस थाने ले आई. थाने लाने पर पता चला कि असल पिटाई का कारण क्या है.

टीटी नगर थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि जब तीनों को थाने लाए तब यह लग रहा था कि मामला छेड़छाड़ का होगा, मगर थाने में छात्राओं ने घटना बताई तब यह पता चला कि असली कारण छात्र का कंडक्टर द्वारा आंटी कहकर संबोधित करने पर हंसना था. थाना प्रभारी ने बताया कि आधे घंटे की मशक्कत के बाद छात्राओं और छात्र के बीच समझौता कराया और फिर तीनों को छोड़ दिया.

Web Title: girl students beats a boy in bhopal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे