बलिया में बच्ची से बलात्कार, पड़ोस में रहने वाला आरोपी पकड़ा

By भाषा | Updated: September 23, 2021 12:46 IST2021-09-23T12:46:16+5:302021-09-23T12:46:16+5:30

Girl raped in Ballia, accused living in the neighborhood caught | बलिया में बच्ची से बलात्कार, पड़ोस में रहने वाला आरोपी पकड़ा

बलिया में बच्ची से बलात्कार, पड़ोस में रहने वाला आरोपी पकड़ा

बलिया (उत्तर प्रदेश), 23 सितंबर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सात साल की लड़की से बलात्कार के आरोप में उसके पड़ोस में रहने वाले 16 वर्षीय किशोर को बृहस्पतिवार को पकड़ लिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 सितंबर की है। घटना के बाद बच्ची की हालत बिगड़ गई और उसे मऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्ची ने परिजनों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राम करन नैय्यर ने बताया कि बच्ची के पिता की तहरीर पर बुधवार रात आरोपी लड़के के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो कानून की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। उसे बृहस्पतिवार को पकड़ लिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची तीसरी कक्षा की छात्रा है। उसने अपने बयान में कहा है कि वह 20 सितंबर को दोपहर को स्कूल से घर लौट रही थी तभी रास्ते में आरोपी उससे मिला तथा उसे पैसे का लालच देकर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl raped in Ballia, accused living in the neighborhood caught

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे