बच्ची दुष्कर्म मामला : पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से खाली कराई एक तरफ की सड़क

By भाषा | Updated: August 5, 2021 18:26 IST2021-08-05T18:26:57+5:302021-08-05T18:26:57+5:30

Girl rape case: Police evacuated protesters from one-way road | बच्ची दुष्कर्म मामला : पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से खाली कराई एक तरफ की सड़क

बच्ची दुष्कर्म मामला : पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से खाली कराई एक तरफ की सड़क

नयी दिल्ली, पांच अगस्त पुलिस ने दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के ओल्ड नांगल गांव में नौ साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर लोगों से एक तरफ की सड़क को खाली करा लिया। इस संबंध में सेना ने दिल्ली कैंट इलाके में सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए पुलिस को सड़क मार्ग खाली कराने के लिए कहा था। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सेना ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को एक नोटिस जारी किया था, जिसकी एक प्रति दिल्ली पुलिस को भी दी गयी थी। सेना ने अपने नोटिस में कहा था कि सुरक्षा संबंधी किसी भी प्रकार के खतरे से बचने के लिए प्रदर्शनकारियों को सैन्य इकाइयों अथवा प्रतिष्ठानों के पास से हटा दिया जाए।

नौ वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी, उसके माता-पिता का आरोप है कि बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी और श्मशान घाट के एक पंडित ने बलपूर्वक उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था।

बच्ची के माता-पिता सैकड़ों स्थानीय लोगों के साथ ओल्ड नांगल गांव इलाके में सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर दोषियों को मृत्यु दंड दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बुधवार शाम को प्रदर्शनकारियों से एक तरफ की सड़क खाली करा ली गयी थी। सड़क के दूसरे हिस्से को भी खाली कराने की कोशिश की जा रही है। सेना ने पुलिस को भेजे अपने पत्र में कहा है कि आगामी स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए विरोध प्रदर्शन से कोई अप्रिय घटना अथवा सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पीड़ित बच्ची के परिवार से मुलाकात की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl rape case: Police evacuated protesters from one-way road

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे