नोएडा में दसवीं मंजिल से गिरने से बच्ची की मौत

By भाषा | Updated: November 27, 2021 14:34 IST2021-11-27T14:34:29+5:302021-11-27T14:34:29+5:30

Girl dies after falling from 10th floor in Noida | नोएडा में दसवीं मंजिल से गिरने से बच्ची की मौत

नोएडा में दसवीं मंजिल से गिरने से बच्ची की मौत

नोएडा, 27 नवंबर नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एक सोसाइटी में खेलते समय साढ़े तीन साल की बच्ची दसवीं मंजिल से नीचे गिर गई। इस घटना में उसकी मौत हो गई है।

थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-75 की एक सोसायटी में रहने वाले व्यापारी जयप्रकाश चैलानी की साढ़े तीन साल की बेटी बीती रात अपनी मां के साथ अपने फ्लैट के बालकनी में खेल रही थी। उन्होंने बताया कि बच्ची की मां किसी काम से उसे बालकनी में अकेला छोड़ कर घर के अंदर चली गई। इस बीच बच्ची खेलते हुए बालकनी से नीचे गिर गई।

उन्होंने बताया कि घटना में उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोसायटी के लोगों ने बिल्डर पर आरोप लगाया है कि उसने निर्माण कार्य ठीक से नहीं कराया है। उनका कहना है कि बिल्डर की लापरवाही के चलते बच्ची की मौत हुई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl dies after falling from 10th floor in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे