वैवाहिक समारोह में मारपीट के दौरान बच्ची की मौत

By भाषा | Updated: May 1, 2021 14:13 IST2021-05-01T14:13:17+5:302021-05-01T14:13:17+5:30

Girl child dies during marriage ceremony | वैवाहिक समारोह में मारपीट के दौरान बच्ची की मौत

वैवाहिक समारोह में मारपीट के दौरान बच्ची की मौत

प्रतापगढ़ (उप्र), एक मई जिले में थाना कोतवाली लालगंज क्षेत्र के बाबूगंज बाज़ार में शुक्रवार रात एक वैवाहिक समारोह में मारपीट के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई।

लालगंज थाना प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह भदौरिया ने शनिवार को बताया कि बीती रात बाबूगंज बाज़ार के मलियन टोला निवासी मुन्ना पुष्पाकर के यहां वैवाहिक कार्यक्रम था जहां एक युवक गोली चलाने लगा और जब लोगों ने उसे रोका तो वह गाली देने लगा।

भदौरिया ने बताया कि युवक ने इस दौरान सुरेश पुष्पाकर नामक व्यक्ति पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि जब सुरेश की पत्नी अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी सृष्टि के साथ बीच-बचाव करने पहुंची तो युवक ने उसपर भी हमला बोल दिया। इस दौरान बच्ची सिर में गंभीर चोट लगने से घायल हो गई।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि बच्ची को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुन्ना पुष्पाकर सहित चार आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl child dies during marriage ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे