लड़की के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार

By भाषा | Updated: March 10, 2021 01:03 IST2021-03-10T01:03:33+5:302021-03-10T01:03:33+5:30

Girl allegedly gang-raped | लड़की के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार

लड़की के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार

कानपुर (उप्र), नौ मार्च शहर के सजेती इलाके में 13 साल की एक लड़की के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उसे कानपुर के एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया। वह कक्षा आठवीं में पढ़ती है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में दीपू यादव, उसके भाई सौरभ यादव और दोस्त गोलू यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार दीपू और सौरभ एक पुलिस उप निरीक्षक के बेटे हैं।

श्रीवास्तव ने बताया कि लड़की सोमवार को मवेशियों के लिए चारा लाने गयी थी तब उसे आरोपियों ने अगवा कर लिया और वे उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले गये जहां उन्होंने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। लड़की ने किसी तरह घर पहुंचकर आपबीती परिवार वालों को सुनायी।

परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। अपराधियों की धरपकड़ के लिए पांच टीमें बनायी गयी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl allegedly gang-raped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे