गिरिराज सिंह ने कहा, "बिहार में शराब भगवान की तरह है!", पप्पू यादव ने कहा, "हिंदू धर्म को अपमानित करने वाले ऐसे नेता को भाजपा बाहर करे"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 15, 2022 03:24 PM2022-12-15T15:24:31+5:302022-12-15T15:34:02+5:30

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार को शराबबंदी के मामले में घेरते हुए व्यंग्य किया, जिसमें उन्होंने शराब की तुलना भगवान से की। जिसके बाद पूर्व लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र से मांग की है कि गिरिराज सिंह को केंद्रीय मंत्रीमंडल से निकाला जाए।

Giriraj Singh said, "Liquor is like God in Bihar", Pappu Yadav attacks BJP, says, "Whoever insults Hinduism should be thrown out of the party!" | गिरिराज सिंह ने कहा, "बिहार में शराब भगवान की तरह है!", पप्पू यादव ने कहा, "हिंदू धर्म को अपमानित करने वाले ऐसे नेता को भाजपा बाहर करे"

फाइल फोटो

Highlightsगिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए तंज भरे लहजे में शराब की तुलना भगवान से कीगिरिराज सिंह ने कहा कि शराब भगवान की तरह है, अदृश्य होते हुए भी हर जगह मिल जाती हैपप्पू यादव ने कहा कि गिरिराज सिंह ने हिंदू देवताओं का अपमान किया, मोदी सरकार बर्खास्त करे

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने छपरा शराब त्रासदी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि बिहार में शराब की स्थिति एकदम भगवान जैसी है, जैसे भगवान होते हैं लेकिन दिखाई नहीं देते, ठीक उसी तरह नीतीश राज में शराब भी दिखाई नहीं देती है लेकिन वो हर जगह मिल जाती है। भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने भले ही व्यंग्य में शराब की तुलना भगवान से कर दी हो लेकिन अब वो इस बयान पर फंसते हुए नजर आ रहे हैं।

जी हां, बिहार के क्षेत्रीय दल जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रमुख और पूर्व लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह के बयान की कड़ी निंदा करते हुए मोदी सरकार से मांग की है कि वो ऐसे हिंदू धर्म विरोधी और देवताओं की तुलना शराब से करने वाले केंद्रीय मंत्री को फौरन अपने मंत्रीमंडल से बाहर का रास्ता दिखाएं।

पप्पू यादव ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "शराब और भगवान एक जैसा होते हैं! प्रधानमंत्री मोदी जी ऐसे मंत्री को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करो! भाजपा वाले जागो हिंदू धर्म को अपमानित करने वाले को पार्टी से बाहर करो!"

दरअसल इस विवाद की शुरूआत उस समय हुई, जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बीते बुधवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी भाजपा सदस्यों को शराबबंदी को फेल बताने पर आक्रमक होने का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब अपना मानसिक संतुलन खो रहे हैं। वो प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षा में इतने बुरी तरह से फंस चुके हैं कि अब उन्हें कुछ और नहीं समझ आ रहा है।

गिरिराज सिंह ने कहा नीतीश कुमार को यह बात समझ में आ रही है कि बिहार में शराब भगवान की तरह हो गई है, जैसे भगवान अदृश्य होते हुए विद्यमान हैं, ठीक उसी तरह से बिहार में भी शराब वह चीज हो गई है, देखो तो कहीं नहीं लेकिन बावजूद उसके सब जगह पर है। नीतीश कुमार पीएम गद्दी की मोह में अपनी सोचने-समझने की क्षमता भी खो चुके हैं, तभी वो कह रहे हैं कि भाजपा के लोग शराब बेचवा रहे हैं और भाजपा के विधायक शराबी हैं।

उन्होंने कहा कि जब तक वो हमारे साथ थे तो यही बात राष्ट्रीय जनता दल के लिए करते थे, अब उनका लॉ एंड ऑर्डर फेल चुका है, शराब के कारण छपरा में इतने लोग मारे गये तो फ्रस्ट्रेशन में कुछ भी कर रहे हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश जी, भले ही सच्चाई से आंख मोड़ लें लेकिन यह हकीकत है कि राजधानी पटना में शाम को कई इलाके में लोग शराब के नशे में झूमते हुए नजर आते हैं।

Web Title: Giriraj Singh said, "Liquor is like God in Bihar", Pappu Yadav attacks BJP, says, "Whoever insults Hinduism should be thrown out of the party!"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे