गिरीराज सिंहा का बदरुद्दीन अजमल पर निशाना, पूछा- 'क्या हिंदुस्तान में इस्लाम सिर्फ बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री है?'

By भाषा | Published: October 29, 2019 08:25 PM2019-10-29T20:25:27+5:302019-10-29T20:25:27+5:30

बिहार के सांसद गिरीराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'बदरुद्दीन अजमल की नजर में हिंदुस्तान में इस्लाम क्या सिर्फ बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री है ..क्या ईरान, इंडोनेशिया, मलेशिया इत्यादि देशों में इस्लाम नहीं है

Giriraj Singh hits back at Badruddin Ajmal, asked Islam in India is just a factory to produce children | गिरीराज सिंहा का बदरुद्दीन अजमल पर निशाना, पूछा- 'क्या हिंदुस्तान में इस्लाम सिर्फ बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री है?'

गिरिराज सिंह ने बदरुद्दीन अजमल पर कसा तंज

Highlightsगिरिराज ने यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल पर कसा तंजक्या ईरान, इंडोनेशिया, मलेशिया देशों में इस्लाम नहीं है जहां जनसंख्या नियंत्रण के लिए उपाय किए गए हैं: गिरिराज

केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरीराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए उठाए गए कदम पर असम सरकार को धन्यवाद देते हुए मंगलवार को ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल से पूछा कि क्या उनकी नजर में हिंदुस्तान में इस्लाम सिर्फ बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री है।

गिरीराज ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, 'बदरुद्दीन अजमल की नजर में हिंदुस्तान में इस्लाम क्या सिर्फ बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री है ..क्या ईरान, इंडोनेशिया, मलेशिया इत्यादि देशों में इस्लाम नहीं है जहां जनसंख्या नियंत्रण के लिए कारगर उपाय किए गए हैं।' 

उन्होंने कहा,  '1951 में देश की जनसंख्या 36 करोड़ थी जो अब 137 करोड़ हो गई, हर साल 2 करोड की जनसंख्या वृद्धि हो रही है ।' केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'असम सरकार को धन्यवाद देता हूं कि जो काम हिंदुस्तान में बहुत पहले हो जाना चाहिए थे उन्होंने वो कर दिखाया'। उन्होंने कहा 'विस्फोटक जनसंख्या संसाधन, विकास एवं सामाजिक समरसता के लिए विस्फोटक समस्या बन गई है'।

अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में बढे़ अपराध के बारे में गिरीराज ने कहा, 'बेगूसराय में अपराध चरम पर है और हाल यह है कि एक हत्या पीड़ित से मिलने जाता हूं तबतक दूसरी हत्या हो जाती है, पिछले 72 घंटों में 10 लोगों पर गोली चली है जिसमें 7 मौत हुई है। इस तरह से नहीं चलेगा और आज मैं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करूंगा '।

बजलपुरा, तेघड़ा एवं मचहा में पीड़ित परिवार से मिले गिरीराज ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा 'बेगूसराय में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर जिले के पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की और उन्होंने आश्वासन दिया है कि इसमें सुधार किया जाएगा'।

Web Title: Giriraj Singh hits back at Badruddin Ajmal, asked Islam in India is just a factory to produce children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे