गिरिडीह: उपायुक्त ने 18 माओवादियों के विरुद्ध यूएपीए के तहत मामला चलाने की अनुमति मांगी

By भाषा | Updated: June 2, 2021 14:41 IST2021-06-02T14:41:30+5:302021-06-02T14:41:30+5:30

Giridih: Deputy Commissioner seeks permission to prosecute 18 Maoists under UAPA | गिरिडीह: उपायुक्त ने 18 माओवादियों के विरुद्ध यूएपीए के तहत मामला चलाने की अनुमति मांगी

गिरिडीह: उपायुक्त ने 18 माओवादियों के विरुद्ध यूएपीए के तहत मामला चलाने की अनुमति मांगी

गिरिडीह, दो जून झारखंड के गिरिडीह जिले में प्रशासन ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है और इसी के तहत उपायुक्त ने जिले में सक्रिय रहे और पिछले कुछ माह में गिरफ्तार किए गए 18 नक्सलियों के खिलाफ ‘विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (यूएपीए)’ के तहत मामला चलाने की राज्य प्रशासन से अनुमति मांगी है।

गिरिडीह जिला प्रशासन ने भाकपा माओवादी के सदस्यों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है। एक तरफ तो वह नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला रहा है और दूसरी ओर गिरफ्तार नक्सलियों के विरुद्ध उसने यूएपीए के तहत मामला चलाने की स्वीकृति झारखण्ड सरकार से मांगी है।

बीते वर्ष 27 दिसंबर को गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने भाकपा माओवादी की क्षेत्रीय समिति के सदस्य प्रशान्त मांझी समेत 11 उग्रवादियों को एक कार्बाइन और 10 हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। इनमें से 3 नक्सली 10-10 लाख रुपये के ईनामी थे।

पुलिस अधीक्षक के प्रस्ताव पर गिरिडीह के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने पीरटांड़ थाना क्षेत्र के इन सभी 11 उग्रवादियों पर यूएपीए की विभिन्न धाराओं में मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है।

इसी तरह मधुवन थाने के एक मामले में ईनामी नक्सली अजय महतो समेत 7 के विरुद्ध भी यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Giridih: Deputy Commissioner seeks permission to prosecute 18 Maoists under UAPA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे