हैदराबाद में बदला बीजेपी का 'भाग्य' पर महाराष्ट्र में झटका, किरीट सोमैया बोले- अगले साल मुंबई की बारी

By विनीत कुमार | Published: December 4, 2020 12:47 PM2020-12-04T12:47:23+5:302020-12-04T13:18:20+5:30

GHMC Election Results 2020: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी रुझानों में बहुमत के पार दिख रही है। हालांकि महाराष्ट्र में उसे झटका लगा है। देवेंद्र फड़नवीस ने भी बीजेपी की हार को स्वीकार किया है।

GHMC Results 2020: BJP win in GHMC result trends while setback in Maharashtra | हैदराबाद में बदला बीजेपी का 'भाग्य' पर महाराष्ट्र में झटका, किरीट सोमैया बोले- अगले साल मुंबई की बारी

हैदराबाद में बीजेपी को बड़ी सफलता (फाइल फोटो)

Highlightsग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के आ रहे नतीजों में रुझानों में बीजेपी को बहुमत तीसरे नंबर पर खिसकी ओवैसी की पार्टी, महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव में बीजपी का खराब प्रदर्शन

GHMC Results 2020: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (GHMC Election Results 2020) के रूझानों में बीजेपी बहुमत हासिल करती नजर आ रही है। वहीं, महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में फिलहाल रुझानों में बीजेपी 83 सीटों पर आगे है। वहीं, टीआरएस 38 और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM 18 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 2 सीट पर आगे है। 

बीजेपी ने इस चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। ऐसे में पार्टी के लिए आ रहे नतीजे उत्साह बढ़ाने वाले हैं। जीत से उत्साहित महाराष्ट्र के बीजेपी नेता किरीट सौमेया ने ट्वीट किया, 'हैदराबाद में जीत हमारी है, अगले साल मुंबई की बारी है। (मुंबई महापालिका BMC)।'

वहीं, दूसरी ओर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने माता लक्ष्मी की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'भाग्यनगर'।

महाराष्ट्र में बीजेपी का बुरा हाल

हैदराबाद में भले ही बीजेपी के लिए हालात उसके अनुरूप हैं लेकिन महाराष्ट्र में नतीजे पार्टी के एकदम उलट आ रहे हैं। महाराष्ट्र विधान परिषद की 5 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी खबर लिखे जाने तक केवल एक सीट पर आगे थी।

खराब नतीजों पर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, 'नतीजे हमारे अनुरूप नहीं रहे। हम और सीटों की उम्मीद कर रहे थे लेकिन केवल एक जीत सके। हम तीन पार्टियों के एक साथ आने की शक्ति को ठीक से नहीं समझ सके।'


वहीं, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, 'नतीजे दिखाते हैं कि महाविकास अघाड़ी का बनना और पिछले एक साल में सरकार के काम को लोग तवज्जो दे रहे हैं। बीजेपी को सच समझने की जरूरत है।'

Web Title: GHMC Results 2020: BJP win in GHMC result trends while setback in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे