जीएचएमसी चुनाव : डाक मतपत्रों की गणना में भाजपा आगे

By भाषा | Published: December 4, 2020 03:34 PM2020-12-04T15:34:16+5:302020-12-04T15:34:16+5:30

GHMC elections: BJP ahead in counting postal ballots | जीएचएमसी चुनाव : डाक मतपत्रों की गणना में भाजपा आगे

जीएचएमसी चुनाव : डाक मतपत्रों की गणना में भाजपा आगे

हैदराबाद, चार दिसंबर ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव के लिए शुक्रवार को हो रही मतगणना में शुरुआती रूझानों में भाजपा अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बनाती दिख रही है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना होती है जिसमें भाजपा आगे चल रही है।

भाजपा करीब 80 वार्ड में आगे चल रही है जबकि सत्तारूढ़ टीआरएस करीब 20 पर आगे है।

जीएचएमसी के 150 वार्ड के लिए एक दिसंबर को चुनाव हुए थे और मतदान मतपत्रों से हुआ था।

शाम तक नतीजे आने की संभावना है। हालांकि मतदान प्रतिशत सिर्फ 46.55 रहा था।

74.67 लाख मतदाताओं में से सिर्फ 34.50 लाख मतदाताओं ने मतदान किया था।

सत्तारूढ़ टीआरएस ने सभी 150 वार्ड में अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि भाजपा ने 149 वार्ड में अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

कांग्रेस, एआईएमआईएम और तेदेपा ने क्रमश: 146, 51 और 106 वार्ड में अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

शुरुआती रूझानों में भाजपा की बढ़त पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, ‘‘परिवर्तनकारी विकास की नीतियों को हरा पाना नामुमकिन है।’’

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने भी तेलंगाना भाजपा इकाई को बधाई दी और कहा, ‘‘आपने कर दिखाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GHMC elections: BJP ahead in counting postal ballots

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे