गाजीपुर लैंडफिल में आग: दिल्ली विधानसभा समिति ने ईडीएमसी आयुक्त को किया तलब

By भाषा | Published: November 26, 2020 08:43 PM2020-11-26T20:43:26+5:302020-11-26T20:43:26+5:30

Ghazipur landfill on fire: Delhi assembly committee summons EDMC commissioner | गाजीपुर लैंडफिल में आग: दिल्ली विधानसभा समिति ने ईडीएमसी आयुक्त को किया तलब

गाजीपुर लैंडफिल में आग: दिल्ली विधानसभा समिति ने ईडीएमसी आयुक्त को किया तलब

नयी दिल्ली, 26 नवम्बर पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) आयुक्त को गाजीपुर ‘लैंडफिल’ में आग लगने के संबंध में विधानसभा की पर्यावरण समिति के समक्ष तलब किया गया है।

आप विधायक और दिल्ली विधानसभा पर्यावरण समिति की अध्यक्ष आतिशी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि समिति की शुक्रवार को बैठक होगी, जिसमें ईडीएमसी आयुक्त को पेश होने को कहा गया है। इस बैठक के बाद समिति लैंडफिल स्थल का दौरा भी करेगी।

‘लैंडफिल’ एक ऐसे क्षेत्र को कहा जाता है, जहां बड़ी मात्रा में अपशिष्ट पदार्थों को डाला जाता है।

गाजीपुर लैंडफिल में बुधवार को आग लगने के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक और प्रदूषण स्तर बढ़ गया था और समूची पूर्वी दिल्ली धुएं से भर गई थी।

आतिशी ने कहा, ‘‘ईडीएमसी के खराब अपशिष्ट प्रबंधन के पीछे का कारण जानने और यह पता लगाने के लिए बैठक बुलाई गई है कि लैंडफिल स्थल में अब भी कूड़ा क्यों फेंका जा रहा है और स्थल में लगी आग के लिए कौन जिम्मेदार है। आग लगने के लिए जिम्मेदार प्राधिकारियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं के कारण अक्टूबर और नवंबर में दिल्ली में प्रदूषण स्तर बढ़ गया, जिसके कारण शहर के लोगों का दम घुटने लगा है। पिछले पांच-छह दिनों में, खासकर पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में कमी आने के बाद से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है।’’

उन्होंने कहा कि इस आग के कारण वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया है।

आतिशी ने कहा, ‘‘अब सवाल यह उठता है कि लैंडफिल स्थल में इतनी बड़ी आग कैसे लगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ghazipur landfill on fire: Delhi assembly committee summons EDMC commissioner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे