गाजियाबाद: नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत

By भाषा | Updated: January 1, 2021 22:18 IST2021-01-01T22:18:30+5:302021-01-01T22:18:30+5:30

Ghaziabad: Farmer opposing new agricultural laws dies of heart attack | गाजियाबाद: नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत

गाजियाबाद: नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत

गाजियाबाद, एक जनवरी केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक किसान की शुक्रवार को यहां गाजीपुर सीमा पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

एक अधिकारी ने कहा कि बागपत जिले के भगवानपुर नांगल गांव के निवासी मोहर सिंह (57) को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डीएसपी, इंदिरापुरम अंशु जैन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मेडिकल जानकारी के अनुसार किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुयी।

इस संबंध में किसान संगठन बीकेयू के प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जिन किसानों की मृत्यु हो गई, उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए।

सिंह के शव को बीकेयू के झंडे में लपेटा गया। बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर, आंदोलन के दौरान मारे गए सभी किसानों को श्रद्धांजलि दी गई और कैंडल लाइट मार्च निकाला गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ghaziabad: Farmer opposing new agricultural laws dies of heart attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे