जनरल बिपिन रावत ने अदम्य साहस के साथ देश की सेवा की: धनखड़
By भाषा | Updated: December 8, 2021 20:24 IST2021-12-08T20:24:26+5:302021-12-08T20:24:26+5:30

जनरल बिपिन रावत ने अदम्य साहस के साथ देश की सेवा की: धनखड़
कोलकाता, आठ दिसंबर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जनरल रावत ने अदम्य साहस के साथ देश की सेवा की। जनरल रावत का आज एक हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया।
धनखड़ ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। राज्यपाल ने ट्वीट किया, “भारत के पहले सीडीएस बिपिन रावत के असामयिक निधन पर बेहद दुख हुआ। उन्होंने अदम्य साहस के साथ देश की सेवा की। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना और प्रार्थना।”
तमिलनाडु के कुनूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार जनरल रावत उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।