सामान्य द्विपक्षीय संबंध सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति का आधार है: विदेश सचिव

By भाषा | Updated: February 28, 2021 20:10 IST2021-02-28T20:10:34+5:302021-02-28T20:10:34+5:30

General bilateral relations are the basis of peace in the border areas: Foreign Secretary | सामान्य द्विपक्षीय संबंध सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति का आधार है: विदेश सचिव

सामान्य द्विपक्षीय संबंध सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति का आधार है: विदेश सचिव

नयी दिल्ली, 28 फरवरी विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने रविवार को कहा कि भारत ने चीन के वार्ताकारों के साथ बातचीत के दौरान सदैव इस बात पर बल दिया है कि सामान्य द्विपक्षीय संबंध सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति का आधार है।

श्रृंगला ने कहा कि दुनिया में चीन दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और भारत का उसके साथ बहुत महत्वपूर्ण व्यापारिक संबंध है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत को इस पड़ोसी देश के साथ आर्थिक संबंधों पर काम जारी रखना है, लेकिन ऐसा उन महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रगति की बुनियाद पर होगा जो दोनों देशों के लिए राजनीतिक रूप से अहम है।

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर ‘‘हाल की अशांति’’ का जिक्र करते हुए श्रृंगला ने एशिया इकोनॉमिक डॉयलोग में कहा, ‘‘ चीनी वार्ताकारों के साथ बातचीत में हमने हमेशा कहा है कि सामान्य द्विपक्षीय संबंध सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति का आधार है। ’’

उन्होंने पुणे इंटटरनेशल सेंटर द्वारा आयेाजित इस कार्यक्रम के ऑनलाइन सत्र में कहा कि यह बिल्कुल जरूरी है और यह एक ऐसी चीज है, जिसे दोनों पक्षों ने अपनी संधि बाध्यताओं के हिस्से के रूप में स्वीकार किया है ।

उन्होंने कहा, ‘‘ अब जब हमारे (दोनों देशों के) सैनिक पीछे हट रहे हैं तथा सीमा पर टकराव के कुछ क्षेत्रों में समाधान की दिशा में प्रगति हुई है, तो हमें यह देखना होगा कि और क्या करने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ चीन के साथ जो हमारी सीमा है वह बहुत लंबी है और हम सीमा पर महज एक क्षेत्र की बात कर रहे हैं। ’’

विदेश सचिव ने कहा, ‘‘ हम अब यह देखने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या हम लद्दाख के अन्य क्षेत्रों एवं कुछ अन्य क्षेत्रों, जिनकी हम चर्चा कर रहे हैं, के समाधान के लिए ऐसे ही सिद्धांतों का इस्तेमाल कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ साथ ही, हम इस पर भी गौर करने की कोशिश कर रहे हैं कि चीन के साथ अपनी लंबी, लेकिन विवादास्पद सीमा के प्रबंधन के मुद्दे पर एक ऐसे तरीके से आगे हम किस तरह से आगे बढ़ सकते हैं, जो दोनों ही देशों को सामान्य स्थिति बनाए रखने में सहयोग करे।’’

पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील इलाके में हिंसक झड़प के बाद पिछले साल पांच मई को दोनों देशों की सेनाओं के बीच सीमा गतिरोध पैदा हो गया था। दोनों ही पक्षों ने वहां अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी थी और हजारों सैनिक तैनात कर दिये थे।

इस महीने के प्रारंभ में दोनों देशों के सैनिकों ने झील के के उत्तरी एवं दक्षिणी तटों से अपने सैनिकों एवं युद्ध के साजोसामान को पीछे हटाने का काम पूरा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: General bilateral relations are the basis of peace in the border areas: Foreign Secretary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे