गहलोत शनिवार को जनरल बिपिन रावत एवं अन्य सैन्य अधिकारियों-कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
By भाषा | Updated: December 10, 2021 20:45 IST2021-12-10T20:45:21+5:302021-12-10T20:45:21+5:30

गहलोत शनिवार को जनरल बिपिन रावत एवं अन्य सैन्य अधिकारियों-कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
(अतिरिक्त सामग्री के साथ रिपीट)
जयपुर, 10 दिसम्बर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए भारत के पहले प्रमुख रक्षा अघ्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत एवं सशस्त्र सेनाओं के अन्य अधिकारियों-कार्मिकों को शनिवार प्रातः 10.30 बजे स्थानीय अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।
बयान में कहा गया है कि जयपुर स्थित अमर जवान ज्योति पर मुख्यमंत्री के साथ-साथ आमजन भी देश के इन वीर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे ।
इसमें कहा गया है कि इस अवसर पर मंत्रिपरिषद के सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधि, सेना के अधिकारी-जवान एवं उनके परिजन तथा राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारी भी पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।