गहलोत ने राजस्थान के लिए कोविड-19 टीके की और 30 लाख खुराक मांगी

By भाषा | Updated: April 9, 2021 17:18 IST2021-04-09T17:18:41+5:302021-04-09T17:18:41+5:30

Gehlot vaccinated Kovid-19 for Rajasthan and asked for 3 million doses | गहलोत ने राजस्थान के लिए कोविड-19 टीके की और 30 लाख खुराक मांगी

गहलोत ने राजस्थान के लिए कोविड-19 टीके की और 30 लाख खुराक मांगी

जयपुर, नौ अप्रैल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना वायरस प्रतिरक्षण टीकाकरण के लिए राजस्थान को और 30 लाख खुराक उपलब्ध कराने की मांग की है।

गहलोत ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत राजस्थान में सात अप्रैल तक 86,89,770 डोज लगाए जा चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना की स्थिति व टीकाकरण को लेकर शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस की थी। इसके बाद गहलोत ने प्रधानमंत्री को यह पत्र लिखा है।

पत्र में कहा गया है, ‘‘राजस्थान में टीके का मौजूदा भंडार अगले दो दिन में खत्म हो जाएगा। इसलिए आग्रह है कि टीके की कम से कम और 30 लाख खुराक उपलब्ध करवाई जाएं ताकि टीकाकरण को लेकर हमारी गति बनी रहे और ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को टीका लगे।’’

इसके साथ ही गहलोत ने आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार कोरोना को नियंत्रण में करने के अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं रखेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gehlot vaccinated Kovid-19 for Rajasthan and asked for 3 million doses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे