गहलोत ने कोरोना संक्रमण वायरस रोकने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया

By भाषा | Published: November 22, 2020 04:40 PM2020-11-22T16:40:58+5:302020-11-22T16:40:58+5:30

Gehlot directed officials to stop corona infection virus | गहलोत ने कोरोना संक्रमण वायरस रोकने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया

गहलोत ने कोरोना संक्रमण वायरस रोकने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया

जयपुर, 22 नवम्बर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राज्य में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को आदेशों का उचित पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

गहलोत ने रविवार को ट्वीट के जरिये कहा, ‘‘राज्य भर में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के लिए एक व्यापक बैठक आयोजित की गई है जिसमें मौजूदा स्थितियों और वायरस को रोकने के लिए चल रहे प्रयासों की समीक्षा की गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता जीवन को बचाना और पर्याप्त उपचार प्रदान करना है। लोगों को स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना है।’’

गहलोत ने कहा, ‘‘ संक्रमण को रोकने की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मंत्रिमंडल की कल रात बैठक में लिए गए निर्णयों का अनुपालन सुनिश्चित करना है, जिसमें रात का कर्फ्यू भी शामिल है और यह भी सुनिश्चित करना है कि लोगों को असुविधा न हो।’’

श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में गहलोत ने उन क्षेत्रों में रोकथाम के प्रयासों की बारीकी से निगरानी करने के निर्देश दिए जिनमें संक्रमण की दर अधिक है।

उन्होंने वहां यह सुनिश्चित करने को कहा कि लोग बाहर जाने पर मास्क पहनने के लिए नियम का पालन करें।

उल्लेखनीय है कि शनिवार रात को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सम्पन्न मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित आठ जिला मुख्यालयों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है।

इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। वहीं राजधानी जयपुर में धारा-144 लगाई गयी है।

मंत्रिमंडलीय बैठक में सर्दी और त्योहारी सीजन के कारण बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर नियंत्रित करने के उपायों पर विचार किया गया।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित आठ जिला मुख्यालयों (जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर एवं भीलवाड़ा) के नगरीय क्षेत्र में बाजार, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल एवं अन्य वाणिज्यिक संस्थान रात्रि सात बजे तक ही खुले रहेंगे। इन आठ जिला मुख्यालयों के नगरीय क्षेत्र में रात्रि 8.00 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gehlot directed officials to stop corona infection virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे