GBSHSE SSC 10th Results 2018 Goa Board: Gbshse.gov.in पर कल जारी होगा गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, जान लें ये जरूरी बातें

By धीरज पाल | Published: May 24, 2018 05:46 PM2018-05-24T17:46:13+5:302018-05-24T17:46:13+5:30

GBSHSE SSC 10th Results 2018 Goa Board: gbshse.gov.in गोवा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट है। कल यानी 25 मई को गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी स्कूल एंड हायर सेकेंडरी स्कूल (GBSHSE) बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी करेगा। अगर आप नतीजे (Goa SSC Results 2018) देख रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। ताकि आप रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।

GBSHSE SSC 10th Results 2018 Goa Board: Goa Board 10th Exam Result 2018 On 25 May at Gbshse.gov.in | GBSHSE SSC 10th Results 2018 Goa Board: Gbshse.gov.in पर कल जारी होगा गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, जान लें ये जरूरी बातें

GBSHSE SSC 10th Results 2018 Goa Board: Gbshse.gov.in पर कल जारी होगा गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, जान लें ये जरूरी बातें

गोवा, 24 मई : गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री स्कूल एंड हायर सेकेंड्री स्कूल (GBSHSE) गोवा राज्य का मुख्य बोर्ड है। जीबीएसएचएसई बोर्ड हर साल मार्स से अप्रैल के बीच कक्षा 10वीं और 12वीं का एग्जाम आयोजित कराता है। गोवा बोर्ड ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर पहले ही कर चुकी है। अब जीबीएसएचएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट (GBSHSE SSC Results 2018) की घोषणा कल करेगा। जी हां,  25 मई को दोपहर 12 बजे गोवा बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी होंगे। छात्र अपने नतीजे  GBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर  जाकर देख सकते हैं। बोर्ड इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच में कराई गई थी। वहीं, गोवा बोर्ड ने बारहवीं की परीक्षा पांच मार्च से 26 मार्च के बीच आयोजित कराया था।

 GBSHSE स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें रिजल्ट (Goa Board SSC (Class 10th) Results 2018)

1. छात्र रिजल्ट Goa 10th Results 2018 / Goa SSC Results 2018 देखने के लिए सबसे पहले gbshse.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें।
2.  वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद GBSHSE Goa Board Class 10th Results 2018 की लिंक पर क्लिक करें।
3. यहां रोल नंबर व नाम भरने के बाद समिट करें और GBSHSE SSC Results 2018 / Goa Board 10th Results 2018 डाउनलोड करें।
4. इसके बाद रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें। ताकि भविष्य में काम आ सके। 

SMS द्वारा ऐसे प्राप्त करें गोवा बोर्ड 10वीं के नतीजे- 

वेबसाइट के अलावा मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी छात्र अपना Goa Board Results 2018  देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें RESULTGOA10ROLLNO लिखकर 56263 पर मैसेज करना होगा। 

गोवा बोर्ड के बारे में- 

गोवा बोर्ड का गठन 27 मई 1975 को गोवा, दमन दीव माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अधिनियम 1975 के तहत स्थापित किया गया था। गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन गोवा का मुख्य बोर्ड है। जो अपने संबद्ध स्कूलों में सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री शिक्षा प्रबंधन का जिम्मेदार है। 

English summary :
GBSHSE Goa Board SSC 10th Results 2018: Goa Board is likely to announce the GBSHSE Results 2018 tomorrow on May 25 at 12 Noon. Students who appeared in the GBSHSE SSC 10th 2018 Goa Board examination can view their Goa Board Results 2018/GBSHSE Results 2018/GBSHSE SSC Results 2018 on goaresults.nic.in or gbshse.gov.in. Students who gave their class 1oth board exam through Goa Board has been eagerly waiting for the GBSHSE 10 results 2018 as they future choice of colleges depends on the marks they will obtain in Goa board Result 2018.


Web Title: GBSHSE SSC 10th Results 2018 Goa Board: Goa Board 10th Exam Result 2018 On 25 May at Gbshse.gov.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे