GBSHSE Goa Board 12th HSSC Results 2018: गोवा बोर्ड 12वीं के रिजल्ट gbshse.gov.in पर घोषित हुए, ऐसे करें चेक

By धीरज पाल | Published: April 28, 2018 10:01 AM2018-04-28T10:01:41+5:302018-04-28T10:01:41+5:30

Goa Board 12th HSSC Results 2018: आखिरकार गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हाईयर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने आज गोवा बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।  छात्र अपने रिजल्ट (GBSHSE HSSC Results 2018 /GBSHSE 12th Results 2018 ) आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर देख सकते है।

GBSHSE 12th HSSC Results 2018 Goa Board: Gbshse.gov.in 12th Results 2018 Goa Board, Goa Board HSSC Results 2018 declared | GBSHSE Goa Board 12th HSSC Results 2018: गोवा बोर्ड 12वीं के रिजल्ट gbshse.gov.in पर घोषित हुए, ऐसे करें चेक

GBSHSE 12th HSSC Results 2018 Goa Board

पणजी, 28 अप्रैल:  आखिरकार गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हाईयर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने आज गोवा बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।  छात्र अपने रिजल्ट (GBSHSE HSSC Results 2018 /GBSHSE 12th Results 2018 ) आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर देख सकते है। बता दें कि गोवा बोर्ड का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे जारी कर दिया था। छात्र अपने रिजल्ट 12वीं देखने के लिए काफी उत्सुक थे। इस बार लगभग 62 हजार छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे है।

बता दें कि इस साल 2018 में गोवा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हुई थीं और 26 मार्च तक चली थीं। पिछले साल गोवा बोर्ड का परिणाम अप्रैल में ही आ गया था। इस साल 2018 में गोवा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं का परिणाम भी अप्रैल में ही आ रहा है। 

गोवा बोर्ड के सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री के छात्र ऐसे चेक करें रिजल्ट (Goa Board Class 12th Result 2018 / Goa HSSC Results 2018) 

1. छात्र रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले gbshse.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें।

2. वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद GBSHSE Goa Board Class 12th Results 2018 / GBSHSE Goa HSSC Results 2018 की लिंक पर क्लिक करें।

3. लिंक खुलने के बाद अपनी डिटेल्स भरें। रोल नंबर भरने के बाद समिट करें और  रिजल्ट 12th Results 2018 Goa Board / HSSC Results 2018 Goa Board डाउनलोड करें।

गोवा बोर्ड के बारे में

गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन गोवा का मुख्य बोर्ड है। जो अपने संबद्ध स्कूलों में सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री शिक्षा प्रबंधन का जिम्मेदार है। गोवा बोर्ड का गठन 27 मई 1975 को गोवा, दमन दीव माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अधिनियम 1975 के तहत स्थापित किया गया था।

English summary :
Goa Board Result 2018: Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education has announced the Goa Board Class 12th Result i.e GBSHSE HSSC Results 2018, GBSHSE 12th Result 2018. Students can check their Goa HSSC 12th Results 2018 on Goa board official website gbshse.gov.in.


Web Title: GBSHSE 12th HSSC Results 2018 Goa Board: Gbshse.gov.in 12th Results 2018 Goa Board, Goa Board HSSC Results 2018 declared

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे